अजमेर:बांसेली में चोरों ने भाजपा नेता के मकान को बनाया निशाना

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*15 तोला सोना सहित नगदी ,

दो मोटरसाइकिल चुराकर हुए फरार

- Sponsored Ads-

वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/अजमेर: धार्मिक तीर्थ नगरी पुष्कर में चोरों ने पुलिस को चकमा देते हुए एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है ।जिसके पुष्कर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न हो गया ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिनों के अंदर चोरों ने पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चार चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे दिया । मंगलवार की देर रात्रि में बांसेली ग्राम में भाजपा नेता रविंद्र सिंह राठौड़ के मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए 15 तोला सोना लाखों की नगदी सहित दो मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो गए । बताया जाता है कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों की तलाश में जुट गई ।चोरी की सारी वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रखी है ।रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देर रात्रि 1:00 बजे पांच नकाबपोश चोर घर का कुंदा तोड़कर अंदर घुसे तथा जिस कमरे के अंदर से कुंडी लगी हुई थी उनको बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे कमरों में ताला लगा हुआ था उनको तोड़कर अलमारी और बक्से में से 15 तोला सोना दो से ढाई लाख रुपए नगद और दो मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए ।


मामले की जानकारी मिलते ही सरपंच ओमप्रकाश पंवार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्यक्त किया ।


विगत सात दिन पूर्व भी घीसूलाल तंवर के मकान से चोरों ने 80 से 90 तोला सोना चोरी करके फरार हो गए । मामले में अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई । राखी के दिन पुष्कर श्मशान घाट के पास एक सुने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया । साथ ही 2 दिन पूर्व पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम आसान कुरड़ीया में सात मकानों के ताले तोड़कर दो मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया लेकिन अभी तक एक भी चोरी की वारदात का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई ।


ज्ञातव्य हो कि ग्रामीण धरना प्रदर्शन करेंगे तथा लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर एसपी को ज्ञापन भी दिया जाएगा ।ग्रामीणों ने कहा कि चोरी की वारदातों का शीघ्र पुलिस अगर खुलासा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment