अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ गुप्त सूचना मिला कि थाना क्षेत्र के समस्तीपुर बहेरी मुख्य पथ के हासोपुर चौक स्थित ग्राम गिदरगंज गाँव के समीप एक युवक चार चक्का वाहन महिंद्रा जेयलो सफेद रंग की गाड़ी जिसका रजिष्टेशन न0 BR0-9H-0016 पर अधिक मात्रा में विदेशी शराब लेकर जाने की सूचना मिला।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ त्वरित कारवाई करते हुऐ थाना क्षेत्र के हासोपुर चौक स्थित ग्राम गिदरगंज के पास से चार चक्का वाहन महिंद्रा जेयलो गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस की गाड़ी देख कर शराब कारोबारी युवक ने शराब से भरा हुआ गाड़ी को लेकर भागने लगा।जिसे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने फोर्स के सहयोग से खदेड़ने लगे।खदेड़ने के दौरान कुछ ही दूरी पर चार चक्का वाहन को शराब से भरा हुआ गाड़ी के साथ एक शराब कारोबारी को थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने पकड़ लिया।
वही बरामद चार चक्का वाहन की तलासी किया गया तो महिंद्रा जेयलो चार चक्का वाहन में 79 लीटर विदेशी शराब रखे हुये था।तथा बरामद शराब की जप्ती सूची बना कर बरामद शराब के साथ मौके पर गिरफ्तार शराब कारोबारी युवक को थाना लाया गया।वही बताते चले कि 79 लीटर विदेशी शराब बरामद व मौके पर एक शराब कारोबारी युवक को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को बड़ी सफलता मिली है।
वही विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार एक युवक के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ त्वरित कारवाई करते हुऐ (1) रामकुमार दास पिता स्वर्गीय रामेश्वर दास ग्राम-खेरबन थाना दलसिंगसराय जिला समस्तीपुर के द्वारा अवैध रूप से खानपुर थाना क्षेत्र में पहुचाकर विदेशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से किये जाने का खुपिया तंत्र के माध्यम से सूचना मिला।
सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हासोपुर चौक स्थित ग्राम गिदरगंज के समीप से खदेड़ कर चार चक्का वाहन पर लदा 79 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिला है।वही गिरफ्तार शराब कारोबारी (1) रामकुमार दास पिता स्वर्गीय रामेश्वर दास ग्राम खेरबन थाना दलसिंग जिला समस्तीपुर के विरूद्व उत्पाद व मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत कांड संख्या-207/2025/धारा-30(a)/47 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराब कारोबारी रामकुमार दास को पुलिस पदाधिकारी व उचित मार्गरक्षी दल के साथ सरकारी वाहन से माननीय न्यायालय समस्तीपुर में उपस्थापन हेतु भेज दिया गया है।