-लायंस क्लब वैदेही ने राजेंद्र उद्यान पार्क में लगाया मधुमेह, ब्लड प्रेशर और वजन माप जांच शिविर
सिवान। लायंस क्लब वैदेही ने गुरुवार को शहर के गोपालगंज मोड़ के पास राजेंद्र उद्यान पार्क मेंनिःशुल्क मधुमेह (डायबिटीज), ब्लड प्रेशर (बीपी) और वजन माप जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर डायबिटीज अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत पूर्वाह्न छह बजे से आठ बजे तक लगा। शिविर में 55 लोगों की जांच की गई और शुगर से बचाव के आवश्यक परामर्श दिए गए।

इस दौरान लायंस क्लब वैदेही की अध्यक्ष लायन मोनिका शेखर, सचिव लायन नाजिया शादाब, लायन अंजना श्रीवास्तव, लायन डॉ निलंजना त्रिपाठी, लायन डॉ अमृता सिंह, लायन अचला तिवारी, लायन अचला तिवारी, लायन दुर्जय शंकर और अन्य उपस्थिति रहे।

लायंस क्लब वैदेही की अध्यक्ष लायन मोनिका शेखर ने कहा कि लायंस क्लब वैदेही सेवा के माध्यम से सीवान में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम कर रहा है। लायंस क्लब वैदेही सीवान में महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा के लिए कार्य करता है, जिसमें महिलाओं को सेवा और सशक्तिकरण के पथ पर आगे बढ़ाना शामिल है। यह क्लब सेवा के विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज में योगदान देता है।