भरगामा (अररिया):बिहार में शराबबंदी कानून लागू है,यानी यहां पर शराब पीना और शराब की बिक्री करना दोनों अपराध है। लेकिन फिर भी अवैध रूप से विदेशी शराब का सेवन जारी है। कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी हीं शराबबंदी कानून को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि विगत कई दिनों से भरगामा थाना के एक चौकीदार का विदेशी शराब के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जो पुलिस विभाग के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
वायरल तस्वीर में चौकीदार को खुलेआम विदेशी शराब की बोतल के साथ बैठे हुए देखा जा रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर की पुष्टि बिहार न्यूज़ लाइव नहीं करती है। लेकिन तस्वीर में दिख रहे शख्स की पहचान भरगामा थाना में कार्यरत चौकीदार राजकुमार पासवान के रूप में की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित चौकीदार न केवल स्वयं शराब पीते हैं,बल्कि शराब माफियाओं से मिलीभगत कर अवैध शराब के कारोबार में भी सक्रिय रहते हैं।
बताया जा रहा है कि उनके साथ रहने वाले हीं किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटनाक्रम का तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया है। यह तस्वीर सामने आने के बाद पूरे भरगामा थाना क्षेत्र में आक्रोश है। दबी जुबान में लोगों का कहना है कि जब थाना का चौकीदार हीं खुलेआम शराब के साथ नजर आएगा तो शराबबंदी का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इस वायरल तस्वीर ने पुलिस की कार्यशैली और अररिया जिले में शराबबंदी की पोल खोलकर रख दी है।
वहीं इस संबंध में फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। वायरल तस्वीर की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपी जाएगी। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब चौकीदार का शराब के साथ तस्वीर वायरल हुआ है।
इससे पहले पिछले जुलाई महीने में फुलकाहा थाना के एक चौकीदार के मिलीभगत से स्मैक की कारोबारी से पैसा लेकर स्मैक बिक्री करवाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था। गौरतलब है कि बिहार में 2016 से हीं पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालने वाले पद पर कार्यरत चौकीदार के खिलाफ इस प्रकार के आरोप प्रशासन की साख पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं। अब देखना होगा कि जांच पूरी होने के बाद इस पर पुलिस प्रशासन क्या कुछ कार्रवाई करती है।