अजमेर:खदान में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत, 12 घंटे बाद SDRF ने बरामद किया शव

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर:अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र के भड़सुरी गांव में मवेशी चराते समय 21 वर्षीय युवक के खदान में डूबने से मौत हो गई। प्रशासन और SDRF टीम ने करीब 12 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शुक्रवार तड़के युवक का शव बरामद कर लिया।

शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीसांगन मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, प्रशासक प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर, हैड कांस्टेबल गुलाबराम, महेश कुमार समेत पीसांगन, मांगलियावास और पुष्कर थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा।

- Sponsored Ads-

पुलिस ने मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की।पीसांगन थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक उन्हें कल दोपहर में सूचना मिली कि भड़सुरी के रातड़िया तिराहे की ओर स्थित खदान में दोपहर करीब 3 बजे मवेशी चराते वक्त भड़सुरी निवासी हीरालाल खदान में डूब गया है।

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि सूचना पर वह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम की मदद से खान में डूबे हीरालाल की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खदान में कई घंटों की लंबी तलाश के बाद भी हीरालाल गुर्जर का पता नहीं लगने पर रात 10 बजे से 6 ट्रैक्टरों की मदद लेकर 7 वाटर पंप लगाकर करीब 30-35 फिट गहरी खदान में भरे पानी को खाली करने की कार्रवाई शुरू की गई।आखिरकार 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सवेरे सवा 4 बजे हीरालाल गुर्जर के शव को बरामद कर लिया गया।

थानाधिकारी प्रहलाद सहाय के मुताबिक मृतक हीरालाल के चाचा कैलाश गुर्जर ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा हीरालाल जंगल में मवेशी चरा रहा था। जिसका दोपहर करीब 3 बजे पैर फिसलने से वह खदान में गिर कर डूब गया।

हीरालाल गुर्जर के खदान में डूबने की सूचना पर उपखंड अधिकारी राजीव बड़गूजर, तहसीलदार भागीरथ चौधरी, विकास अधिकारी सोहनलाल डारा, थानाधिकारी प्रहलाद सहाय, प्रशासक प्रतिनिधि बलदेव गुर्जर, हेड कांस्टेबल गुलाबराम, महेश कुमार समेत पीसांगन, मांगलियावास और पुष्कर थाने का पुलिस जाब्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शव बरामद होने तक मौके पर डटे रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment