मधेपुरा के आलमनगर मे मासूम की हुई अपहरण कांड मामले को लेकर पुलिस ने अब तक कोसी सीमांचल के 05 अपराधियो को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

।मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के नरथुआ भागीपुर गांव स्थित पंकज मेहता के दो वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार अपहरणकांड मामले में पुलिस ने कोसी और सीमांचल के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इसमें मधेपुरा के तीन,खगड़िया और पूर्णियां के एक, एक अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीपुर गांव वार्ड संख्या 05 के खुशलाल मेहता के दो पुत्र लोचन कुमार उर्फ बिट्टू, रौशन कुमार और इसी गांव के वार्ड संख्या 07 के अशोक पासवान के पुत्र रवि पासवान, खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के महदीपुर बासा वार्ड संख्या 06 के गणेश सिंह के पुत्र अनिल कुमार तथा पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगौली शांतिनगर वार्ड संख्या 15 के रामदेव मंडल के पुत्र रमेश मंडल शामिल हैं।

- Sponsored Ads-

वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि बीते 07.09.2025 को आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर नरथुआ में अपने दरवाजे के आगे खेल रहे दो वर्षीय माशूम विष्णु कुमार का अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजन के मोबाईल पर फोन कर पांच लाख रूपया की फिरौती की मांग भी किया  था।

जिस संदर्भ में आलमनगर थाना में मामला दर्ज किया गया और कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा अपहृत दो वर्षीय माशूम को बरामदगी और कांड के उद्भेदन व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया जहाँ टीम में शामिल उदाकिशुनगंज के अंचल निरीक्षक पुनि सतेन्द्र कुमार मिश्र, मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष बिमलेन्दु कुमार, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह,चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, आलमनगर के पुअनि कुलवंत कुमार, मो समीर अन्य पुलिस कर्मी एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया। साथ हीं तकनिकी एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर अनुसंधान के क्रम में टीम के द्वारा दिनांक 08.09. 2025 को अपहृत माशूम को सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं अपहरण कांड मामले में शामिल कुल पांच अपराधकर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

एसडीपीओ ने बताया कि अन्य संलिप्त अपराधकर्मियो को चिन्हित कर छापामारी की जा रही है। अपहरण कांड में प्रयुक्त चार चक्का वाहन मारूती सुजुकी स्वीफट जिसका निबंधन संख्या बीआर 21 वाई 4132 एवं चार एण्ड्राईड एवं एक किपेड मोबाईल को भी बरामद किया गया है.एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अनुसंधान के अन्य विन्दुओ पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment