खंडग्रास सूर्य ग्रहण श्राद्ध सर्व पितृ अमावस्या पर होगा,यम नियम सूतक मान्य नहीं होंगे

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

*खंडग्रास सूर्य ग्रहण श्राद्ध सर्व पितृ अमावस्या पर होगा

*यम नियम सूतक मान्य नहीं होंगे

- Sponsored Ads-

*भारतीय समय में ग्रहण रात्रि 11:00 बजे स्पर्श प्रारंभ

(हरिप्रसाद शर्मा ) पुष्कर/ अजमेर:आश्विन कृष्ण अमावस्या रविवार देव पितृ कार्य सर्व पितृ अमावस्या तर्पण श्राद्ध पक्ष पूर्ण 21 सितंबर सन 2025 को ज्योतिष पंचांग गणितीय ज्ञान के आधार से सूर्य ग्रहण होगा । यह जानकारी देते हुए पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने बताया कि भारतीय समय से यह ग्रहण रात्रि 11:00 बजे स्पर्श प्रारंभ होकर मध्य रात्रि 1:12 तक सूर्य ग्रहण का मोक्ष रात्रि 3:24 पर होगा ।यह ग्रहण 4 घंटे 24 मिनट तक प्रभावी रहेगा ।यह सूर्य ग्रहण भारतवर्ष में प्रभावित नहीं होगा, यम नियम सूतक मान्य नहीं होंगे ,विशेष कर यह ग्रहण विदेश में प्रभावी होगा ।

न्यूज़ीलैंड , पूर्वी मेल नसिया दक्षिणी पॉलिनेशन , पश्चिम अंटार्कटिका ,दक्षिण ऑस्ट्रेलिया विदेश में पूर्ण प्रभावी रहेगा ।विदेश की राजनीति अर्थव्यवस्था व्यापारिक स्थिति कृषि उद्योग इंजीनियरिंग शिक्षा एवं प्राकृतिक मौसम पर पूर्ण प्रभाव रहेगा ।यह ग्रहण उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव में रहेगा एवं कन्या राशि पर विशेष अशुभ योग रहेगा ।

सूर्य ग्रहण विदेश में रात्रि में होने से सर्व पितृ अमावस्या पर कोई प्रभाव भारत में दिन में सूर्योदय के समय नहीं रहेगा ।तीर्थ में नदियों में समुद्री में पवित्र जलाशय .ब्रह्म सरोवर पुष्कर जैसे महान तीर्थ में पितरों की आत्मिक शांति के लिए मोक्ष गति के लिए बैकुंठ प्राप्ति के लिए नारायण बलि ,पिंड, प्रधान तर्पण ,मार्जन ,दान -पुण्य, हवन पूजन करना ,अक्षय गुना फल लिखा है। वृक्ष लगाना गोदान करना शुभ योग बताया है ,पितरों की तिथि वार महीना ज्ञात नहीं है उन्हें सर्व पितृ अमावस्या पर तर्पण मार्जन दान पुण्य करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment