मधेपुरा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन मे उमड़ी हजारों की भीड़, गूंजता रहा “2025… फिर से नीतीश” का नारा।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सभी घटक दलों के हजारों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए और एकजुटता का परिचय दिया। सम्मेलन में “2025… फिर से नीतीश” का नारा लगातार गूंजता रहा और कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपार उत्साह देखा गया। जदयू के संभावित प्रत्याशी इंजीनियर सन्तोष यादव अपने समर्थकों के विशाल हुजूम के साथ स्टेडियम पहुंचे और माहौल को चुनावी रंग में रंग दिया।

तो वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ. आलोक रंजन सहित अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील भी की। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से एनडीए की सरकार ने बिहार को विकास की नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाई गई है, गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।

- Sponsored Ads-

पहले जहां लोग शाम ढलते ही घर से बाहर निकलने से डरते थे, वहीं अब लोग निश्चिंत होकर आवाजाही कर रहे हैं। इस मौक़े पर विधायक डॉ. आलोक रंजन ने भी लोगों को सम्बोधित कर कहा कि यह सब संभव हुआ है क्योंकि एनडीए सरकार ने जनहित को प्राथमिकता देते हुए हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चलाई हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू नेता ई. संतोष यादव ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल पूरी तरह से एकजुट हैं और इस चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर एनडीए प्रत्याशी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम फैलाने का काम करता है, जबकि NDA ने विकास को धरातल पर उतारा है। मंच पर बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अमरदीप कुमार, वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, सहरसा विधायक आलोक रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, सत्यजीत यादव, गुड्डी देवी, श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव सहित कई वरीय नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक सक्रिय रहने और आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment