अंकित सिंह,अररिया।भरगामा प्रखंड में दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शनिवार को प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और अश्लील गीत-संगीत बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने दुर्गा पूजा आयोजकों को पूजा पंडालों और मेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने,महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार बनाने और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में पूजा के दौरान दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी रहे। सीओ ने कहा कि प्रत्येक पूजा समिति को पंडाल व प्रतिमा स्थापना हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और प्रतिमा विसर्जन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम व मार्ग के अनुसार हीं करना होगा। प्रत्येक पूजा समिति को कम से कम 10 वॉलंटियर नियुक्त करने होंगे,जिनका फोटो व आधार कार्ड की छायाप्रति प्रशासन को देना होगा। उन्होंने सुरक्षा दृष्टिकोण से बिजली के नंगे तार हटाने,पंडाल में अगरबत्ती व दिया जलाने की निगरानी रखने,आग पर काबू पाने हेतु पर्याप्त बालू रखने और विसर्जन स्थल पर पानी की गहराई की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ-साथ उन्होंने सभी आयोजकों और लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और सोशल मीडिया गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ हीं लोगों से अपील की कि असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने बताया कि यात्री वाहनों का ठहराव निर्धारित स्थलों पर हीं रहेगा ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो। साथ हीं दुर्गा पूजा के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि जिन समितियों के पास पुराना लाइसेंस है,वे आवेदन देकर उसका नवीकरण करा लें।
बिना लाइसेंस पूजा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। बैठक में अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दुर्गा पूजा समिति के सदस्य मानिलाल भगत,माधव यादव,डॉक्टर मिथलेश कुमार,अनुज मिश्रा,रविन्द्र राम,मोहम्मद शहनवाज आलम,मोहम्मद आजम अनवर सहित दुर्गा पूजा समिति से जुड़े दर्जनों लोग उपस्थित थे।