अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर :खानपुर बाजार में सीपीएम कार्यकर्ताओं द्वारा खाद,बीज कालाबाजारी के विरुद्ध बिहार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के विरोध में प्रतिरोध मार्च सह प्रतिरोध सभा की गई।
सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता रामशंकर सक्सेना ने कहा वर्तमान कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा किसानों के हित की बात नहीं करते,वे कृषि विरोधी हैं,किसानों को उचित मूल्य पर खाद और बीज समय से नहीं मिल पा रही है,किसान नेता जिला कमिटी सदस्य प्रेमा नन्द सिंह ने कहा वर्तमान सरकार पूंजी पतियों की सरकार है।
इसके पास किसानों के विकास के लिए कोई न्यायोचित योजना नहीं है।चुनाव से पहले किसानों के लिए अनेकों घोषणा करते हैं लेकिन सरकार बनने के बाद सारी घोषणाएं ढाक के तीन पात साबित हो जाते हैं।
सभा के बाद नीतीश सरकार के कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा का पुतला दहन किया गया।मौके पर रामशंकर सक्सेना, प्रेमा नन्द सिंह, हरेराम वर्मा, जमुना प्रसाद, धीरज वर्मा, रामानन्द सिंह, सीताराम राम, राधेश्याम राम वगैरह साथियों ने भाग लिया।