अजमेर:चौधरी ने किशनगढ़ में की “जीएसटी बचत उत्सव” की शुरुआत, स्वदेशी अपनाने का आह्वान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने “जीएसटी बचत उत्सव” अभियान के तहत किशनगढ़ मुख्य बाजार में दुकानदारों से मुलाकात कर बताए नई जीएसटी सुधारो के फायदे

(हरिप्रसाद शर्मा) किशनगढ़/ अजमेर

- Sponsored Ads-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रव्यापी अभियान “जीएसटी बचत उत्सव” चल रहा है। इसके तहत केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को अपने गृह क्षेत्र किशनगढ़ के मुख्य बाजार में अभियान की शुरुआत की।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बाजार की पदयात्रा करते हुए दुकानदारों से संवाद किया, उन्हें फूल भेंट किए और “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” स्लोगन वाले बोर्ड भेंट कर दुकानों पर लगाने का आग्रह किया। उन्होंने व्यापारियों को समझाया कि जीएसटी सुधारों से कर प्रणाली आसान हुई है, करों का बोझ कम हुआ है और उपभोक्ताओं को वस्तुएं व सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध हो रही हैं।

*स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें


इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि जीएसटी सुधारों से व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को लाभ हो रहा है। अब त्योहारों के मौसम में आवश्यक वस्तुएं सस्ती दरों पर मिल सकेंगी। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन लाभों को अधिक से अधिक आमजन तक पहुँचाएं और साथ ही स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। भागीरथ चौधरी ने जीएसटी बचत उत्सव को आमजन से जोड़ते हुए स्वदेशी अभियान को भी आगे बढ़ाया और उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” का संदेश समाज में व्यापक स्तर पर पहुँचाएं।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment