“दिव्यम अवार्ड्स ” समारोह का शानदार आयोजन कराकर डीसीसीआई के महासचिव महासचिव रविकांत चौहान ने रचा इतिहास,पूरे क्रिकेट जगत में दिव्यम की गूंज

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

“दिव्यम अवार्ड्स ” समारोह का शानदार आयोजन कराकर डीसीसीआई के महासचिव महासचिव रविकांत चौहान ने रचा इतिहास,पूरे क्रिकेट जगत में दिव्यम की गूंज

“दिव्यम अवार्ड्स ” के महाकुंभ में कई नामचीन हस्तियों का लगा जमावड़ा ,आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक डीडी कुमावत एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष नीरज के.पवन रहे मौजूद

जयपुर: बीसीसीआई के ‘नमन अवार्ड्स’ की तर्ज पर, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) ने गुरुवार को यहाँ अपना पहला ‘दिव्यम अवार्ड्स’ समारोह आयोजित किया।जिसकी गूंज पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। दिव्यम पुरस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन कराकर डीसीसीआई के महासचिव महासचिव रविकांत चौहान ने इतिहास रच दिया है। दिव्यांग क्रिकेटरो में दिव्यम अवार्ड्स’ एक नयी संजीविनी का कार्य कर रहा है। जिससे दिव्यांगों में एक नए उत्साह का संचार हुआ है। अभी तक इस तरह का आयोजन दिव्यांग क्रिकेट में नहीं देखा गया था।

राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट संघ (आरडीसीए) ने डीसीसीआई के मार्गदर्शन में शारीरिक दिव्यांगता वार्षिक पुरस्कार 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह ऐतिहासिक अवसर दिव्यांग क्रिकेटरों, प्रशिक्षकों, प्रशासकों और समर्थकों के असाधारण योगदान और उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।

- Sponsored Ads-

मुंबई के रवींद्र पाटिल को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार, जबकि विदर्भ के गुरुदास राउत को विशेष योगदान पुरस्कार मिला। नेतृत्व और प्रेरणा पुरस्कार जयपुरिया क्रिकेट अकादमी को मिला, जिसे भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रोहित झालानी ने ग्रहण किया।विशेष मान्यता (प्रायोजन, अवसंरचना और जागरूकता) पुरस्कार नोएडा के राजेश भारद्वाज को प्रदान किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं युवा मामले विभाग के अध्यक्ष नीरज के. पवन थे। आरसीए तदर्थ समिति के संयोजक डीडी कुमावत और डीसीसीआई सचिव रविकांत चौहान मुख्य अतिथि थे।


अन्य विशिष्ट अतिथियों में विवेक गुप्ता, राजेश तांबी, आरडीसीए अध्यक्ष ज्योत्सना चौधरी, आरडीसीए के मुख्य संरक्षक अनिल मित्तल, आरडीसीए सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता और आरडीसीए कोषाध्यक्ष गौरव झालानी शामिल थे।नीरज के. पवन और डीडी कुमावत ने घोषणा की कि भारत-इंग्लैंड शारीरिक दिव्यांग क्रिकेट श्रृंखला जयपुर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट के विकास और मान्यता के लिए अपने पूर्ण समर्थन का भी आश्वासन दिया।

रविकांत चौहान ने घोषणा की कि दिव्यांग क्रिकेट के लिए एक मजबूत और व्यवस्थित संरचना बहुत जल्द लागू की जाएगी। उन्होंने आगे घोषणा की कि दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए वेतन जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों के लिए वित्तीय स्थिरता और पेशेवर मान्यता सुनिश्चित होगी।यह आयोजन भारतीय खेलों में दिव्यांग क्रिकेट की बढ़ती मान्यता का प्रतीक है और इसका उद्देश्य भावी पीढ़ियों के लिए इसकी नींव को मजबूत करना है।

दिव्यम क्रिकेट पुरस्कार – डीसीसीआई शारीरिक विकलांगता वार्षिक पुरस्कार 2025 के विजेता

प्लेयर्स अवॉर्ड्स ✨
1️⃣ रविन्द्र पाटिल (मुंबई) – आजीवन उपलब्धि पुरस्कार
2️⃣ गुरुदास राऊत (विदर्भ) – विशेष योगदान पुरस्कार
3️⃣ विक्रांत केनी (मुंबई) – प्लेयर्स चॉइस (लोकप्रिय खिलाड़ी)
4️⃣ राजेश कन्नूर (कर्नाटक) – DCCI प्लेयर ऑफ द ईयर
5️⃣ शिवशंकर (कर्नाटक) – आइकॉनिक प्लेयर अवॉर्ड
6️⃣ सुरेन्द्र खोरवाल (राजस्थान) – बेस्ट अमेज़िंग प्लेयर
7️⃣ आदिल नांसोला (गुजरात) – राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर
8️⃣ अनवर अली (उत्तर प्रदेश) – सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी
9️⃣ चंद्रभान गिरी (हैदराबाद) – सर्वश्रेष्ठ कोच

विशेष सम्मान पुरस्कार 🌟
श्री नितेन्द्र सिंह (बड़ौदा) – आजीवन योगदान पुरस्कार (डिसएबिलिटी क्रिकेट एवं समावेशन)
• डिसएबिलिटी क्रिकेट डेवलपमेंट अवॉर्ड: आदिश्वर जैन (मुंबई), दिपेन गांधी (गुजरात), गिरीश शेवटे (महाराष्ट्र), उत्पल मजूमदार (प. बंगाल)
• लीडरशिप एवं मोटिवेशन अवॉर्ड – जयपुरिया क्रिकेट अकादमी (रोहित झलानी, राजस्थान)
• ग्रासरूट्स डिसएबिलिटी क्रिकेट डेवलपमेंट अवॉर्ड – विदर्भ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन
• विशेष मान्यता पुरस्कार (स्पॉन्सरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सहयोग जागरूकता) – राजेश भारद्वाज (नोएडा)
• सर्वश्रेष्ठ ज़ोनल कोऑर्डिनेटर – मधुसूदन नाइक (साउथ ज़ोन)
• पावर प्ले सपोर्ट अवॉर्ड – संजय सिंह तोमर (मध्य प्रदेश)
• सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार – धीरज हर्डे (विदर्भ)
• राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ टीम – जम्मू एवं कश्मीर
• साल की सर्वश्रेष्ठ एसोसिएशन – छत्तीसगढ़ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएश

इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए कई प्रतिनिधि ने शिरकत किया ,जिसमे मुख्या रूप से दिपेन गांधी ( गुजरात ),गिरीश शेवते( महाराष्ट्र ), संजय भोसकर ( विदर्भ ),डॉक्टर राघवी ( तमिळनाडू ),श्रीधर ( कर्नाटका ),सूर्यनारायणा ( आंध्र प्रदेश ),अरुण ( केरला ),गोविंदु (पांडिचेरी )चंद्रभान गिरी ( हैदराबाद ), राजेंद्र सिंह चौहान ( बरोडा ),देवराम ( सौराष्ट ),गुरमीत धीमन ( हिमाचल प्रदेश ),भीम सिंह ( हरियाणा )अरुण अरोडा ( पंजाब ),लखविंदर सिंह ( चंडीगढ़ ) ,राहुल सिंह ( उत्तर प्रदेश ),नवीन चव्हाण ( उत्तराखंड ),अभिषेक सिंह ( छत्तीसगड )संजय तोमर ( मध्य प्रदेश ),कल्पेश गायकर ( मुंबई ), राखेल ( ओडिसा ),इकबाल खान ( राजस्थान ) ,आफताब आलम ( झारखंड ),राकेश कुमार गुप्ता ( बिहार ) इत्यादि ‘दिव्यम अवार्ड्स में शामिल हुए।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment