(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत समाज निर्माण एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान हेतु समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव व उप प्राचार्य नीलम वैष्णव ने गायत्री मां के समक्ष भी प्रज्वलित कर किया ।कार्यक्रम में 24 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण किया गया ।प्राचार्य ने बताया कि मन् को कुविचारों और दुर्भावनाओं से बचाए रखना के लिए स्वाध्याय करेंगे ,बच्चों को समाज निर्माण के लिए कुछ जानकारियां प्रदान की ।
उदार बनिए ,समझदार बनिये ओर संघर्ष करें सफलता पाए आत्मनिर्भर बने ।कार्यक्रम में महाविद्यालय व्याख्याता डॉक्टर अंजली सक्सेना ,किरण सोनी ,रेनू खींची तथा बेबी बानो मौजूद रहे ।कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी ने सभी स्वयंसेविकाओं को कल राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी ।