विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन से धीरज हर्डे “दिव्यम अवार्ड्स 2025” में सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार से हुए सम्मानित, क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी की लहर
विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को ग्रासरूट्स डिसेबिलिटी क्रिकेट डेवलपमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया
विदर्भ के अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी गुरुदास राऊत विशेष योगदान पुरस्कार से हुए सम्मानित
जयपुर : बीसीसीआई के ‘नमन अवार्ड्स’ की तर्ज पर, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DCCI) ने गुरुवार को यहाँ अपना पहला “दिव्यम अवार्ड्स” समारोह भव्य रूप से आयोजित किया। इस ऐतिहासिक अवसर की गूंज पूरे क्रिकेट जगत में सुनाई दी।विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन को ग्रासरूट्स डिसेबिलिटी क्रिकेट डेवलपमेंट अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ ग्राउंड लेवल एसोसिएशन पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्था के अध्यक्ष श्री संजय भोसकर ने ग्रहण किया। वहीं, विदर्भ के गुरुदास राऊत को विशेष योगदान पुरस्कार और धीरज हर्डे को सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार प्रदान किया गया।

आपको बताते चले कि विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय भोसकर पिछले 30 वर्षों से दिव्यांग क्रीड़ा क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं। उनके अथक प्रयत्नों और मार्गदर्शन से भारत को गुरुदास राऊत, सारंग चापले और धीरज हरडे जैसे उत्कृष्ट खिलाड़ी प्राप्त हुए हैं। वही विदर्भ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय रामराव भोसकर को उनके उत्कृस्ट कार्यो के लिए अन्तर्राष्टीय पैराओलंपिक शिवछत्रपती पुरस्कार, 2011 ,उत्कृष्ट क्रीडा मार्गदर्शक पुरस्कार, 2023, महाराष्ट्र शासन से सम्मानित हो चुके है।

राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट संघ (आरडीसीए) ने डीसीसीआई के मार्गदर्शन में शारीरिक दिव्यांगता वार्षिक पुरस्कार 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह ऐतिहासिक अवसर दिव्यांग क्रिकेटरों, प्रशिक्षकों, प्रशासकों और समर्थकों के असाधारण योगदान और उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था।समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं युवा मामले विभाग के अध्यक्ष नीरज के. पवन तथा RCA तदर्थ समिति के संयोजक डीडी कुमावत थे।विशिष्ट अतिथियों में विवेक गुप्ता, राजेश तांबी, RDCA अध्यक्ष ज्योत्सना चौधरी, मुख्य संरक्षक अनिल मित्तल, सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष गौरव झालानी शामिल रहे।
इस अवसर पर डीसीसीआई (DCCI) के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा कि बहुत जल्द दिव्यांग क्रिकेट के लिए एक मजबूत एवं व्यवस्थित संरचना लागू की जाएगी। यह आयोजन भारतीय खेलों में दिव्यांग क्रिकेट की बढ़ती मान्यता का प्रतीक है।