अंकित सिंह,अररिया।भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा बाजार में शारदीय नवरात्रि (दुर्गापूजा) के अवसर पर बुधवार की रात देवी जागरण का आयोजन में भोजपुरी संगीत जगत के उभरते कलाकारों ने पूरी रात भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर टी20 म्यूजिकल ग्रुप,भागलपुर के कलाकारों के भक्ति धुन और गायिका रूचि ठाकुर के भक्ति गीत ”लाले रंग चूड़िया बा लाले रंग सेनुरावा,हो कि लाले रंगवा न,मईया के तन पर चुनरिया हो कि लाले रंगवा न ”धोवत-धोवत तोहरी मंदिरिया,हथवा खियाईल हो” की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
गायक दिनेश दिवाना ने कई देवी गीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। उभरती गायिका रिंकी राज ने अपनी गीत से महिलाओं के बीच पहुंच कर उन्हें थिरकने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम को सजाने-संवारने में समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र ऊर्फ मुन्ना दास,सुरेश श्रीवास्तव,मोहन साह,ललन साह,रघुनंदन साह समेत अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।