(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:पावन तीर्थनगरी पुष्कर में मांसाहारी परोसने के मामले ने तूल पकड़ा जा रहा है। धार्मिक आस्था से जुड़े इस प्रकरण पर प्रशासन और पुलिस दोनों हरकत में आ गए हैं। तीर्थ पुरोहित समाज और सर्व समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन के पश्चात पुलिस ने सख़्त कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया।
पुष्कर थानाधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गहन पड़ताल की जा रही है और संबंधित रेस्टोरेंट के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। वहीं, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने भी साफ कहा है कि “पुष्कर की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों पर किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी।
बताया जाता है कि पुष्कर तीर्थ क्षेत्र में विशेष उपविधियां लागू हैं, जिनके तहत मांस पकाना, बेचना और परोसना पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है।