अजमेर दरगाह में टीम इंडिया की जीत के लिए पेश की गई चादर,भारत माता की जय’ से गुंजा परिसर

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर:भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल से पहले देशभर में दुआ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में विश्वविख्यात अजमेर शरीफ दरगाह में भी टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष दुआ आयोजित की गई। दरगाह के गद्दीनशीन नादिर अली शाह ने जायरीनों के साथ ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में चादर और फूल चढ़ाए और भारतीय खिलाड़ियों की सफलता के लिए दुआ मांगी।

तिरंगा बुलंद होने का विश्वासगद्दीनशीन नादिर अली शाह ने कहा कि भारत ने एशिया कप के पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि फाइनल में भी तिरंगा बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, है और हमेशा रहेगा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह जीत देश के उत्साह और मनोबल को और अधिक बढ़ाने वाली होगी।*देशभक्ति के माहौल में गूंजी दुआ दरगाह परिसर में आयोजित इस दुआ के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति से सराबोर नजर आया। बड़ी संख्या में मौजूद जायरीनों ने भारतीय खिलाड़ियों के हौसले और जीत की दुआ की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी गूंजे।

क्रिकेट को जोड़ा भावनाओं सेजायरीनों का कहना था कि क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और खुशी का क्षण होगी। दरगाह शरीफ से दी गई इस दुआ ने देशवासियों की उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है।

- Sponsored Ads-
Share This Article