अंकित सिंह,अररिया।भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिरसियाकला गांव में सोमवार को नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने 100 आसन वाले डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास का उद्घाटन किया। जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि इस छात्रावास में अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को रहने के अलावा भोजन,पुस्तकालय,कंप्यूटर,खेल सुविधाएं,करियर काउंसलिंग, आधुनिक लैब,सीसीटीवी कैमरे,फायर सेफ्टी सिस्टम,हरे-भरे पार्क,ऑडिटोरियम,वाहन पार्किंग,आधुनिक मैश और डिपार्टमेंटल स्टोर,सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड,वार्डन और हाउसकीपिंग स्टाफ जैसी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि रहने की सुविधा न मिलने के कारण बहुत से प्रतिभाशाली बच्चे पढ़ाई बीच में हीं छोड़ देते हैं। इस छात्रावास के निर्माण से समाज के वंचित वर्गों के हजारों प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ रहने की सुविधा मिलेगी।
विधायक ने कहा कि इस छात्रावास का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के कक्षा 8 से लेकर 12 तक के बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
इस विद्यालय में निशुल्क शिक्षा एवं आवासन की सारी व्यवस्था के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग की ओर से इस विद्यालय में नामांकित छात्राओं को डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक माह 1000 रुपये भी दी जायेगी। इस विद्यालय में नामांकन के लिए बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में पास करने पर मेरिट में आना अनिवार्य होगा। उद्घाटन के मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा,प्रवक्ता दीपक कुमार मुन्ना,एलके आडवाणी मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह,भरगामा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता,शशि राय आदि उपस्थित थे।