अंकित सिंह,भरगामा(अररिया):भरगामा प्रखंड क्षेत्र के सिमरबनी,शंकरपुर,कुसमौल,जयनगर,महथावा,रघुनाथपुर,पैकपार,सोनापुर,गोविन्दपुर,सोनापुर,भरगामा,खुटहा बैजनाथपुर,कदमाहा,शेखपुरा, गम्हरिया,हरिपुरकला स्थित दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गे की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी। बता दें कि पिछले नौ दिनों से नवरात्र में मां दुर्गा की अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जा रही थी। गुरुवार को मां दुर्गे की मूर्ति को विदाई देकर शोभायात्रा के साथ ढाक की थाप पर नृत्य कर मां की प्रतिमा को जल में विसर्जित कर दिया गया।
इस दौरान भक्तों ने कहा कि मां का इंतजार साल भर रहता है,मां को विदाई देते समय थोड़ा दुख होता है,लेकिन खुशी इस बात की है कि मां अगले साल फिर आएंगी। पंडित हरेराम झा ने कहा कि पूरे नौ दिनों तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ मां की पूजा की गई। इस दौरान लोगों ने परिवार और आने वाले लोगों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।
बताते चलें कि गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय नजर आया। मां दुर्गा की जय-जयकार से माहौल हर तरफ गुंजयमान दिखा। ढाक-ढोल की आवाज चारों ओर सुनाई दे रही थी। वैसे तो सभी लोगों में काफी उमंग दिखा पर खासकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। मंदिरों और पूजा पंडालों में सिंदूर खेल कर महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दी।
सुहागिन महिलाएं एक दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाकर गले मिली। महिलाओं ने मां दुर्गा से अपने पति की लंबी उम्र की कामना की और समस्त समाज के लिए सुख,शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। विसर्जन के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए जगह-जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स मोर्चा संभालते दिखाई दिए।
सभी चौक-चौराहे पर सादे लिबास में भी पुलिस के जवान तैनात दिखे। इस मौके पर बीडीओ शशि भूषण सुमन,सीओ निरंजन कुमार मिश्र,आरओ रविराज सिंह,थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआइ नितेश कुमार,गुड्डू कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात दिखे।