(हरिप्रसाद शर्मा)ब्यावर:उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने आज अजमेर रोड स्थित कार्यालय सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) विभाग, ब्यावर तथा कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) विभाग, जिला ब्यावर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) विभाग, ब्यावर के कार्यालय में एक कृषि अन्वेषक, दो वरिष्ठ सहायक एवं एक सूचना सहायक अनुपस्थित पाए गए।
वहीं, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) विभाग, जिला ब्यावर कार्यालय के सहायक निदेशक, कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण), कृषि अधिकारी (फसल) एवं सहायक लेखाधिकारी प्रथम के जयपुर में आयोजित बैठक में होने की सूचना दी गई। एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान विभागीय कार्य योजनाओं की जानकारी ली एवं कृषि प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कृषि लैब में मिट्टी एवं पानी की जांच की प्रक्रिया के संबंध में अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की।उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए कि कृषि से संबंधित योजनाओं एवं परीक्षणों का अधिकतम लाभ किसानों तक पहुंचाया जाए तथा विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।