तेजस्वी यादव ने की ऐतिहासिक और युगांतकारी घोषणा, होगा आर्थिक न्याय

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।
———————————————-

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बस बहुत हुआ, अब बिहार बदनाम नहीं होगा बल्कि देश-दुनिया में बदलाव का वाहक बनेगा। सामाजिक न्याय के बाद  बिहार अब आर्थिक न्याय का गवाह बनेगा। बिहार में अब नौकरी का नव-जागरण होगा।
 इन्होंने कहा कि “बिहार के जिस भी परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे परिवारों को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से नौकरी मिलेगी।” 𝟐𝟎 साल तक यह सरकार नौकरी-रोजगार नहीं दे पाई। हमारी सरकार बनते ही 𝟐𝟎 दिन के अंदर “एक विशेष नौकरी-रोजगार अधिनियम” बनाकर 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार में नौकरी पहुंचाने का काम करेंगे। तेजस्वी ने 𝟏𝟕 महीने में 𝟓 लाख नौकरी देकर दिखाया है, अब 𝟐𝟎 महीने में हर परिवार को नौकरी देंगे।

- Sponsored Ads-


 तेजस्वी ने आगे कहा कि 𝟐𝟎 साल तक लोग पक्के मकान का ही इंतज़ार करते रह गए, लेकिन सरकार बनते ही तेजस्वी 𝟐𝟎 दिन के अंदर “विशेष कानून” बना कर हर घर सरकारी नौकरी पहुँचाएगा ।बीस साल की भ्रष्ट एनडीए सरकार पक्का आवास, सस्ता राशन और हर घर स्वच्छ पानी नहीं पहुंचा पाई, हमारी सरकार में ही सात निश्चय कार्यक्रम के तहत “हर घर नल का जल योजना” शुरू हुई लेकिन वह भी नीतीश-भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।


  इन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व  होता है जिस चीज़ की कमी हो उसे पूरी करे। हमारी सरकार हर घर को एक सरकारी नौकरी देगी, नौकरी से हर कमी स्वत: ही पूरी हो जाएगी।  बीस साल में एनडीए ने हर घर में असुरक्षा और बेरोजगारी का “ख़ौफ़” दिया, अब हम हर घर को “जॉब” देंगे। हमारी सरकार बनने पर जीत का जश्न हर घर को सरकारी नौकरी और बिहार में उद्योग-धंधे, फैक्ट्री लगाकर, एजुकेशनल सिटी स्थापित कर  आई टी पार्क और एसईजेड लगाकर, कृषि और डेयरी आधारित उद्योग को बढ़ावा देकर बिहार को विकास के नए पथ पर आगे बढ़ाने के रूप में किया जाएगा।


  तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार बनने पर बिहार की बेहतरी और विकास के (𝐉𝐀SHN) जश्न के रूप में हर घर को सरकारी जौब दी जाएगी।  𝐉𝐎𝐁 यानि – जश्न ऑफ बिहार।
  इन्होंने कहा कि भूंजा पार्टी की तरह सिर्फ़ एक या दो या तीन आदमी नहीं, सिर्फ़ एक या दो या तीन पार्टी नहीं  बल्कि अब पूरा बिहार सरकार चलाएगा। हमारी सरकार बनने पर अधिनियम बनाकर हर घर को सरकारी नौकरी दी जाएगी!
   हो सरकार में भागीदारी
   हर युवा की हो हिस्सेदारी
  इसलिए तेजस्वी सरकार देगी
 हर परिवार को नौकरी सरकारी

  श्री तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन   सरकार आपको बेरोजगार ही रखना चाहती है, इसलिए चुनाव आया तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे है नौकरी देने की नहीं।
  मैं वादा करता हूँ कि इस पाँच साल  
 में अपने काम से बिहार की सेवा से      साबित कर के दिखाऊँगा —कि , मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी!
हम जनता की आदर्श सरकार बनकर दिखाएंगे।
हमारी पूरी कोशिश होगी कि हम अपने बिहार को एक सच्ची, ईमानदार, करेक्ट और परफ़ेक्ट सरकार दें।

अपनी सेवा, अपनी नियत, अपनी मंशा और अपने कर्तव्य का सबूत तो हमने अपने 𝟏𝟕 महीने के उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में ही 𝟓 लाख से अधिक नौकरियां देकर दे दिया था, इस उपलब्धि से खुश तो हूं पर संतुष्ट नहीं बस एक अफ़सोस आज भी है कि  — अगर पूरे पाँच साल मिले होते तो लाखों-लाख से अधिक नौकरियाँ देकर दिखाता।

इन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं विश्वास भी है कि तेजस्वी का काम, मेहनत, नीति और नीयत देखकर पूरा बिहार एक स्वर में आशीर्वाद देगा।
 इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद शाहिद अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।


   इस बीच बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनता दल यू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मेश्वर राय ने नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल, प्रदेश प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, श्री शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद श्री संजय यादव, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।


       जनता दल यू छोड़ने के संबंध में बताते हुए पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि जनता दल यू सामाजिक न्याय की धारा से भटक गई है और अति पिछड़ों के साथ अन्याय कर रही है ,और जनता दल यू के अंदर लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला जा रहा है और कार्यकर्ताओं की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पार्टी वैसे लोगों के द्वारा चलाई जा रही है, जो गरीबों , शोषितों, वंचितों , पिछड़ो और अति पिछड़ों के अधिकार को छीनना चाहती है। इसीलिए 16% आरक्षण की चोरी की गई है जिससे कि गरीबों और वंचितों को न्याय नहीं मिल सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment