मुजफ्फरपुर। Bihar Assembly Election 2025: पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अजीत कुमार मंगलवार को जदयू में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काँटी से पूर्व मंत्री अजीत कुमार को दिया टिकट दिया है। पूर्व में नितीश कुमार कैबिनेट में पर्यटन मंत्री के रूप में कार्य कर चुके है।पूर्व मंत्री अजीत कुमार काँटी से 17 को नामांकन करेंगे |
विदित हो कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में वह दूसरे नंबर पर रह रहे हैं। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में वह हम एवं 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रहे। पूर्व मंत्री रहे अजीत कुमार भाजपा में शामिल होकर यहां से उम्मीदवारी चाह रहे थे।
मगर सीट शेयरिंग में यह सीट जदयू के खाते में ही रही। इससे वह भाजपा से जदयू में शामिल हो गए हैं। पहले भी वह इसी पार्टी से विधायक रहे। जदयू से महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार के भी दावेदार के रूप में चर्चा थी।अजीत कुमार कांटी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं। उन्होंने बिहार सरकार में पूर्व मंत्री के रूप में कार्य किया है और वर्तमान में भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे । अजीत कुमार अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय नेता है। जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करने का प्रयास करते हैं।
अजीत कुमार ने कहा की देवता तुल्य जनता हमारे साथ है। सभी जनता एवं कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान देंगे और विकास कार्यों के प्रति सजग रहेंगे। उनका कहना है कि इस कार्यकाल में केवल विधायक का ही विकास हुआ है।काँटी विधानसभा १० साल पीछे हो गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिस माई समीकरण के मतदाताओं ने मंसूरी को भारी मतों से जिताया था, वे भी आज खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। हम तो जनता के सेवक है। सेवक के रूप में कार्य करेंगे।