मशरक एकमा पथ के टूटे हिस्से को लायंस क्लब ऑफ मशरक ने मरम्मत कराया।
सारण/ मशरक :मशरक के शास्त्री टोला पुल के पास मशरक एकमा पथ का 40 प्रतिशत हिस्सा टूटकर गढ़ा हो गया था। जिससे प्रायः दुर्घटना के लोग शिकार होते थे ।
यहां तक कि आसन्न चुनाव को लेकर ग़श्ती पर निकले स्थानीय पुलिस एवं अर्धसैनिक को भी हमेशा परेशानी होती थी। इसकी मरम्मती को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं संवेदक की चुप्पी से आमलोगों लोगों की परेशानी देख लायंस क्लब ऑफ मशरक ने अध्यक्ष लायन डॉ अवनींद्र शरण सिंह के नेतृत्व में रविवार को टूटे हिस्से गढ़े में ईंट गिट्टी डाल जेसीबी से बराबर कराया।
मौके सीआईएसएफ के जवानों ने ट्रैफिक में सहयोग किया। इस दौरान लायन सुधांशु कुमार , लायन रवीश कुमार सानू , लायन अमित कुमार, लायन अश्विनी गौतम , लायन संजय कुमार सिंह , दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य ने सहयोग किया।