छपरा। प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन, रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि एवं रेड क्रॉस सोसाइटी जूनियर के स्टेट कन्वेनर डॉ. हरेंद्र सिंह को ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बिहार के माननीय राज्यपाल श्री मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान ने प्रदान किया।
डॉ. हरेंद्र सिंह को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान और मानवता-प्रेरित कार्यों के लिए दिया गया। उन्होंने दधीची देहदान समिति के माध्यम से अपना संपूर्ण अंगदान किया है, जो मानव सेवा के प्रति उनके गहरे समर्पण का प्रतीक है। इसके अलावा, उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई सामाजिक पहल की हैं और हर वर्ष अपने विद्यालय में 51 बालिकाओं का निःशुल्क नामांकन कराते हैं, जिससे बेटियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता को बल मिला है।
इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. स्माइल अहमद सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।डॉ. हरेंद्र सिंह के कार्य समाज में सेवा, संवेदना और प्रेरणा के जीवंत प्रतीक हैं।