सारण/नगरा। खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव स्थित नदी में डूबे युवक का शव दूसरे दिन बरामद हुआ। युवक का शव थाना क्षेत्र के कालूपुर साई टोला गांव स्थित गंडकी नदी से रविवार की दोपहर बरामद किया गया। शव के मिलने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का आलम रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कालूपुर साई टोला गांव के खैरा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद मुस्तफा शाह का 24 वर्षीय पुत्र अली हुसैन शाह के रूप में किया गया है।
मृतक अली हुसैन शाह दिल्ली में मजदूरी करता था, वह विगत एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था। इधर, मृतक के पिता मोहम्मद मुस्तफा शाह ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे के आस पास वह अपने गांव के नदी में अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए गया था। नदी में नहाने के दौरान अपने दोस्त से शैंपू लाने के लिए नजदीक के दुकान भेजा दिया। जब दोस्त ने शैंपू लेकर लौटा तो चारों तरफ ढूंढने लगा लेकिन हाथ में लिए शैंपू दोस्त को खोजने लगा पर दोस्त तो जल समाधि ही चुका था।
इसके बाद दो ग्रामीण औरत कपड़ा सफाई कर रही थी। वहां मौजूद औरतों ने हो हल्ला किया लेकिन इन औरतों की आवाज कोई सुन ना सका। जिस कारण युवक नदी में डूब गया। औरतों और शैंपू लिए दोस्त ने इसकी सूचना परिजन को दी गयी। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच एमडीआरएफ टीम को सूचना दी। जिसके बाद एमडीआरएफ की टीम ने शनिवार को देर रात्रि तक ख़िजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे दिन रविवार की सुबह से ही एमडीआरएफ टीम ने काटा के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में युवक का शव पाने में सफलता हासिल की।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में बीच का था। उसके परिवार में मां जमीला खातून, दो भाई एवं दो बहन है। घटना के बाद मृतक की मां जमीला खातून एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।