जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश के आदेश और मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान लोकतंत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।
दरवाजा खटखटाओ – मतदाता बुलाओ
मतदाता जागरूकता अभियान गाँव-गाँव पहुँचकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैला रही हैं। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं दीदियाँ घर-घर जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं और उन्हें यह संदेश दे रही हैं कि “हर वोट की कीमत है, हर मतदाता की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है।” सबों को 06 नवंबर 2025 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जीविका दीदियों द्वारा प्रेरणादायक मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।अभियान में महिलाओं से बताया जा रहा है कि “मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी है, जिसके माध्यम से हम अपने भविष्य की दिशा तय करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जीविका दीदियों ने रचनात्मक तरीकों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।गाँवों में रैली, प्रभात फेरी, लोकगीत, रंगोली, नारे लेखन और मेहंदी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने मतदान को जन-अभियान का रूप दे दिया।
जीविका दीदी ने बताया कि वे प्रतिदिन गाँवों में जाकर दरवाजा खटखटाकर परिवारों को मतदान के महत्व की जानकारी देती हैं। वे लोगों से आग्रह करती हैं कि त्योहारों में घर लौटे लोग पहले मतदान करें और फिर ही वापस जाएँ — क्योंकि यही सच्ची नागरिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर सभी शपथ दिलाई जा रही है कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने समुदाय में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में अग्रणी भूमिका निभाएँगी।
आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदियाँ आज ग्रामीण समाज में परिवर्तन की सच्ची प्रतीक हैं। उनके अथक प्रयासों से गाँवों में लोकतंत्र के प्रति नई सोच और जिम्मेदारी की भावना विकसित हुई है।यह अभियान न केवल मतदान के प्रति जागरूकता का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि जब महिलाएँ आगे बढ़ती हैं, तो समाज में जागरूकता और परिवर्तन की लहर स्वतः फैल जाती है।