बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कुर्ता फाड़ ने ली एंट्री : कोई फूट-फूटकर रोया;RJD में टिकट नहीं मिलने पर रितु जायसवाल ने की बगावत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

“लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं तो कार्यकर्ता आपका कुर्ता फाड़ देंगे.” :गिरिराज सिंह

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी सरगर्मी चरम पर है।अब बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच कुर्ता फाड़ ने एंट्री लड़ ली है। एक तरफ एनडीए में शामिल सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग हो गई है वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के प्रमुख घटक दल आरजेडी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर अभी भी खींचतान जारी है। इस बीच राजधानी पटना से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हर कोई हैरान और परेशान है।

दरअसल मधुबन से टिकट नहीं मिलने पर राष्ट्रीय जनता दल का एक नेता राबड़ी आवास के बाहर कुर्ता फाड़कर फूट-फूटकर रोने लगे। मदन शाह ने इस दौरान उन्होंने संजय यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद नेता संजय यादव ने 2.7 करोड़ मांगे थे, और जब मैंने देने से इनकार कर दिया, तो पार्टी का टिकट किसी और को दे दिया गया।साथ ही उन्होंने कहा कि राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मुझे 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने का वादा किया था। बता दें कि 2020 में भी मदन शाह ने पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था लेकिन उस चुनाव में उन्हें दो हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।

- Sponsored Ads-

इस बार भी पार्टी की ओर से सिंबल मिलने की उम्मीद में वो लगातार पटना में डेरा जमाए हुए थे लेकिन पार्टी ने इस बार किसी और को सिंबल दे दिया और इससे नाराज होकर वो कुर्ता फाड़कर रोने लगे।

इसी बीच राजद की महिला प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए साफ किया है कि अगर उन्हें परिहार से टिकट नहीं दिया गया तो वह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी , उनका कहना है कि परिहार की मिट्टी और जनता के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को उन्होंने करीब से महसूस किया है। इसलिए किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना उनके लिए अस्वीकार्य है।

परिहार की वर्तमान स्थिति के लिए ये लोग जिम्मेदार- रितु जायसवाल

रितु जायसवाल ने पार्टी नेतृत्व के सामने स्पष्ट किया कि परिहार की वर्तमान स्थिति के लिए सिर्फ वर्तमान बीजेपी विधायक गायत्री देवी ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे भी जिम्मेदार हैं। डॉ. पूर्वे ने पिछले विधानसभा चुनाव में राजद के एमएलसी रहते हुए पार्टी से गद्दारी की थी, जिसके कारण रितु को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।


रितु ने आरोप लगाया कि पार्टी ने इस बार डॉ. पूर्वे की बहू को परिहार से टिकट दिया है, जिसे उन्होंने गद्दारी का ‘पुरस्कार’ बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीतिक चालों से क्षेत्र के विकास और जनता की उम्मीदों को नजरअंदाज किया जा रहा है। रितु ने साफ किया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया है कि अगर पार्टी निर्णय नहीं बदलती है, तो वह परिहार से ही स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।


बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, “लालू जी गेट मत खोलिएगा, नहीं तो कार्यकर्ता आपका कुर्ता फाड़ देंगे.” गिरिराज ने आगे कहा कि गांव में एक कहावत है ‘खेत खाए गदहा, मार खाए जुलाहा’, आरोप लग रहा है। संजय यादव और तेजस्वी यादव पर, लेकिन आक्रोश फूटेगा आप पर, इसलिए गेट मत खोलिए. ऐसा सीन आ रहा है कि लालू जी अगर गेट खोल दिए तो पता नहीं क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव के दिल के अरमां आंसुओं में बह गए. राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा तक नहीं की, अब तो कांग्रेस नेता उन्हें औकात दिखाने की बात कर रहे हैं. इसलिए महागठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment