छपरा:आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज छपरा जंक्शन परिसर में SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष गतिविधि आयोजित की गई। रेलवे स्टेशन पर बनाए गए आकर्षक “सेल्फी प्वाइंट” पर बड़ी संख्या में यात्रियों ने फोटो खिंचवाते हुए मतदान करने का संकल्प लिया।
यात्रियों ने “मेरा वोट, मेरा गर्व” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के साथ मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्वीप टीम के सदस्यों ने यात्रियों को मतदान की तिथि 6 नवम्बर 2025 की जानकारी दी तथा सभी पात्र मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
सेल्फी प्वाइंट को मतदाता संदेशों से सजाया गया था, जिससे स्टेशन पर एक उत्साहपूर्ण माहौल बना। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो साझा करते हुए मतदान जागरूकता का संदेश फैलाया।
स्वीप नोडल सुश्री पूजा कुमारी ने कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र की ताकत को बढ़ाता है। इसलिए सभी मतदाताओं का यह कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत लोकतंत्र की दिशा में कदम बढ़ाएँ।
इस पहल का उद्देश्य आम जनमानस, विशेषकर यात्रियों को मतदान के महत्व से जोड़ना और “सशक्त लोकतंत्र, हर वोट अमूल्य” संदेश को जन-जन तक पहुँचाना है।