*पुष्कर सरोवर प्रभात परिक्रमा धूमधाम से संपन्न*
* पुष्कर के 52घाट एवं नगर परिक्रमा की
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान व सन्यास आश्रम प्रभात फेरी के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से प्रभात फेरी एवं पवित्र पुष्कर की परिक्रमा संपन्न हुई ।
प्रभात फेरी परिक्रमा का प्रारंभ पुष्कर स्थित गुरुद्वारा से होकर नए रंग जी के मंदिर ,जयपुर घाट , सप्त ऋषि घाट,जोधपुर घाट ,ब्रह्म घाट ,नरसिंह घाट ,गऊघाट ,वराह घाट होते हुए नए रंग जी के मंदिर पर संपन्न हुई ।
पुष्कर परिक्रमा में सैकड़ो भक्तों ने नाचते गाते ,संकीर्तन ,ढोल धमाके और भगवा पताकाओं के बीच संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए सनातन धर्म रक्षा संघ अजय मेरु राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि कार्तिक मास की लाभ पंचमी के अवसर पर वराह घाट पर तीर्थ पुरोहित पंडित चंद्रशेखर गौड़ ने सरोवर का पूजन भी कराया ।
पुष्कर परिक्रमा में पंडित कैलाश नाथ दाधीच, डॉक्टर कुलदीप शर्मा ,राम सिंह उदावत ,महावीर कुमावत, श्रीमती मंजू व्यास ,बाबू सिंह उदावत, मुकेश ,श्रीमती विनीता सिंह, छायांशी उदावत सन्यास आश्रम के बटुक सहित सैकड़ो भक्तजन शामिल हुए ।पुष्कर प्रभात परिक्रमा का संचालन आलोक महेश्वरी ने किया ।
