छपरा पहुंचेगे प्रधानमंत्री मोदी, हवाई अड्डा मैदान से देंगे एनडीए को जीत का मंत्र

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

छपरा सज-धज कर तैयार, पीएम मोदी की सभा में दिखेगा एनडीए का दमखम और विकास का विजन
मो.अयूब

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छपरा की राजनीतिक तापमान अब और बढ़ने वाला है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को छपरा विधानसभा के स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में एनडीए गठबंधन के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा सुबह 11 बजे निर्धारित है।

- Sponsored Ads-


प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर छपरा पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। पूरे शहर में एनडीए समर्थक पोस्टर, बैनर और झंडों से माहौल चुनावी रंग में रंग गया है। प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने हवाई अड्डा मैदान और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी छोटी कुमारी के लिए बड़ा राजनीतिक संबल माना जा रहा है। वे एनडीए गठबंधन की ओर से छपरा सीट से चुनाव मैदान में हैं। प्रधानमंत्री का यह संबोधन न केवल छोटी कुमारी, बल्कि सारण जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के एनडीए प्रत्याशियों के लिए भी अहम माना जा रहा है।


पार्टी सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों द्वारा बिहार के लिए किए गए कार्यों को विस्तार से रखेंगे। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, उद्योग और रोजगार के अवसरों से जुड़े अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही बिहार के अगले पांच वर्षों के विकास विजन का खाका भी जनता के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है।
स्थानीय भाजपा और जदयू के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जिला अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व स्तर के नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि इस सभा में आसपास की सभी विधानसभा क्षेत्रों से लाखों की भीड़ जुटने की संभावना है।


एनडीए कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा चुनाव प्रचार में निर्णायक मोड़ साबित होगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, मोदी की उपस्थिति जनता में नया जोश और विश्वास पैदा करेगी, जिससे गठबंधन प्रत्याशियों को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मैदान और आसपास के इलाकों में एसपीजी और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा मनको के अनुरूप की गई है। इसके तहत सभा स्थल पर आने-जाने वाले सभी मार्गों की मॉनिटरिंग की जा रही है।


सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सभा स्थल पर प्रवेश के लिए कई गेट बनाए गए हैं और दर्शकों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिलाने की व्यवस्था की गई है। मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, और कंट्रोल रूम भी सक्रिय रखे गए हैं।


प्रधानमंत्री का यह दौरा छपरा के साथ-साथ पूरे सारण क्षेत्र के लिए राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह चरम पर है, वहीं आम जनता भी प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर उत्सुक है।
बहरहाल, छपरा गुरुवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने जा रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और विजन की नई राह दिखाते हुए एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में हुंकार भरेंगे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment