जीवन जीने का उद्देश्य होना चाहिए- सैनाचार्य

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में पुष्कर आये सैनायाचार्य स्वामी अचलानन्दाचार्य ने कहा कि जीवन जीने का उद्देश्य होना चाहिए । उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन जीने का कोई भी उद्देश्य नहीं है । तो कोई अर्थ नहीं है । सैनाचार्य ने कह कि आज युवा पीढ़ी इस बात को समझ रही हैं । जिससे भारत आगे बढ़ रहा है ।


सैनाचार्य के सान्निध्य में सैन भक्ति पीठ में कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा रामदेव के ध्वजा चढ़ाने के साथ किया । इसके पश्चात बाबा रामदेव की आरती पूजन का कार्यक्रम हुआ । समाजसेवी सुरेश बुगालिया ध्वजारोहण किया। हवन पूजन में बलजीत सिंह माली देवी बैठे थे ।प्रवक्ता हरिप्रसाद ने बताया कि रविवार को सांयकाल भक्ति पीठ में तुलसी विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

- Sponsored Ads-


कार्यक्रम में सेवा मंडल में मोती भाई ,श्याम बाबू ,रमेश तिवारी ,बाबू सेन , शिवम् रत्नू, हरिप्रसाद शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर, चक्रपाणि,लोकेंद्र थालौड़,विक्रम सिंह ,कालू सेन ,गिरधारी, बाबू , श्रीमती कंचन सेन,पन्नालाल सेन चावण्डिया आदि उपस्थित रहे ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment