पवित्र सरोवर में एक लाख क़रीब श्रद्धालुओं आस्था की लगाई डुबकीब्रह्मा जी की मनमोहक झांकी
(हरिप्रसाद शर्मा.)पुष्कर/अजमेर: देव प्रबोधनी एकादशी पर पवित्र पुष्कर सरोवर में पंचतीर्थ स्नान शुरू हो गया है । रविवार को पुष्कर सरोवर में क़रीब एक लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए । यह पाँच दिवसीय स्नान धार्मिक स्नान रविवार से शुरू गया है ।पुष्कर के बावन घाटों पर एकादशी स्नान की भारी भीड़ रही ।
लोगों का निकलने परेशानी हो रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम से ही पुष्कर तीर्थ में पंचतीर्थ धार्मिक स्नान के लिए श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया । पुष्कर के सभी मंदिर, मठ , धर्मशाला में ठहरने शुरू हो गये । ब्रह्म मुहूर्त में पुष्कर के 52 घाटों पर श्रद्धालुओं आस्था की डुबकी लगाई , जो देर शाम तक चलता रहा । कई श्रद्धालुओं ने अब तीर्थ पुरोहितों से स्नान के पूर्व पूजा अर्चना की ।
तो कही भारी भीड़ को देखते हुए ऐसे ही आस्था की डुबकी लगा ली। पुष्कर का ।पंचतीर्थ स्नान एकादशी से शुरू हो कर पूर्णिमा तक होगा । मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु ब्रह्मा मंदिर दिन भर खुलने की व्यवस्था की । जिसकी से दर्शनार्थियों को आसानी से ब्रह्मा जी के दर्शन हो सके।प्रतिदिन शाम को होगी घाटों में महाआरतीअन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर धार्मिक मेले के दौरान एकादशी से पूर्णिमा तक प्रतिदिन शाम को ब्रह्म घाट, गऊघाट, वराह घाट, बद्री घाट, गणगौर घाट एवं जयपुर घाट पर पवित्र सरोवर का पूजन, अभिषेक, दीपदान एवं महाआरती की होगी ।
पुष्कर मेले के दौरान ब्रह्मां मंदिर में प्रतिदिन होगी विशेष पूजाविश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर में पुष्कर मेले में कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक प्रतिदिन जगत पिता ब्रह्मा जी , गायत्री माता की विशेष पूजा अर्चना व विशेष श्रृंगार किया जायेगा।मंदिर के पुजारी कृष्णगोपाल वशिष्ठ ने बताया कि धार्मिक मेले के दौरान ब्रह्मा मंदिर में विशेष श्रृंगार के साथ सुबह 5 बजे महाआरती होगी । प्रतिदिन अलग अलग श्रृंगार कर ब्रह्माजी की मनमोहक झांकी सजाई जायेगी।
