मतदान कर के आइए, ऊँगली पर लगे स्याही का निशाना दिखाइए, ईलाज में पाए 50% का छूट : डॉ अनिल

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

मतदान कर ऊँगली पर लगी स्याही का निशाना दिखाने पर, संजीवनी नर्सिंग होम के डॉक्टर अनिल कुमार देंगे परामर्श शुल्क में 50% छूट

अनोखी पहल! जब तक अंगुली पर लगी रहेगी वोटिंग वाली स्याही, छपरा के यह डॉक्टर आधी फीस में करेंगे इलाज

- Sponsored Ads-

छपरा : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 06 नवंबर को जिले में एवं 11 नवंबर को बिहार में मतदान होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल कॉलेज और सामाजिक संस्था के द्वारा वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए कई तरह से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन छपरा के एक ऐसे चिकित्सक हैं. जो लोकतंत्र के इस महान पर्व में उनकी भागेदारी सुनिचित करने के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा पहल की है। उन्होंने योजना बनाई है कि जो भी व्यक्ति मतदान करने के बाद इलाज कराने पहुंचेगा. उसकी आधी फीस माफ कर दी जाएगी. आपकी उंगली पर लगी स्याही आपके लिए डिस्काउंट कूपन का काम करेगी. शहर के श्यामचक स्थित संजीवनी नर्सिंग होम के संस्थापक एवं शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने यह अनोखा पहल किया है।

इस संबंध में डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से मैं यह एलान करता हूं कि जो भी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी हासिल कर नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए आयेगा और उंगली पर लगे स्याही के निशान दिखाने पर उन सभी मरीजों को फीस के 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल छपरा विधानसभा क्षेत्र, या सारण के सभी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं दूसरे जिले का हो या बिहार के किसी जिले का मतदाता हो उसकी फीस के 50% प्रतिशत की छूट के साथ इलाज किया जाएगा.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा की जब तक उंगली पर लगी स्याही का निशान जब तक रहेगा तभ तक उसको छुट मिलेगा. वो निशान एक दिन रहे या महीने दिन उसका मान्य होगा. यह भी कहा कि एक चरण नहीं दोनों चरणों का मतदाता मतदान करने के बाद ऊँगली पर लगे स्याही का निशान दिखा कर ईलाज कराएगे। उन्होंने कहा कि हम कोई सरकारी या पार्टी विशेष के लिए यह कार्य नहीं करने का ऐलान कर रहे है। एक नागरिक एक मतदाता होने के नाते यह कार्य कर रहे है।

पिछले लोकसभा चुनाव में भी डॉ अनिल कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में निभाई थी अपनी भागेदारी

आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 में भी मदाताओं को जागरूक करने एवं वोट प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से इस तरह का पहल कर अपनी नागरिक होने का फर्ज अदा किया था। डॉ अनिल कुमार हमेशा अपने नए नए कार्य एवं अनोखा पहल कर चर्चित रहते है।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment