भोजपुरी स्टार बनाम समाजसेवी बनाम एनडीए चेहरा, छपरा में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद
मोदी-शाह के भरोसे मैदान में छोटी कुमारी, तो खेसारी और राखी ने जनता से जोड़ा दिल
छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में छपरा की सियासी फिज़ा गर्म है। आज शाम प्रचार का शोर थम जाएगा, मगर उससे पहले प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने की पूरी कोशिश की। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और महागठबंधन प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने अपने करिश्माई अंदाज़ में पूरे शहर में भव्य रोड शो कर जनता से सीधा संवाद किया। शहर के पूर्वी इलाके से शुरू हुआ रोड शो देखते ही देखते जनसैलाब में बदल गया। खेसारी लाल यादव ने जगह-जगह रुककर लोगों का अभिवादन किया और हाथ जोड़कर अपील की। इस बार जनता बदलाव लाएगी, और नई सोच के साथ नया छपरा बनाएगी।
भोजपुरी सिनेमा के स्टारडम से निकलकर राजनीति की राह पर उतरे खेसारी लाल यादव के लिए यह चुनाव किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। सारण जिले के ही निवासी खेसारी लाल यादव अपनी सादगी और जनसम्पर्क से जनता का दिल जीतने में लगे हैं। वे कहते हैं कि “मैंने मंच पर लोगों को हँसाया है, अब राजनीति में आकर जनता के जीवन में खुशियाँ लाना चाहता हूँ।”
इसी बीच छपरा की राजनीति में दूसरा बड़ा चेहरा हैं राखी गुप्ता, जो एक समय छपरा नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय राखी गुप्ता ने गरीबों, महिलाओं और जरूरतमंदों के बीच सेवा का जो सिलसिला शुरू किया था, वही अब उनके चुनावी अभियान की सबसे बड़ी ताकत बन गया है। राखी गुप्ता का कहना है – मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता नहीं। जनता ने जो भरोसा दिया है, मैं उसी भरोसे को निभाने आई हूँ।
वहीं एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी, जो जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं, भाजपा के मजबूत संगठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखती हैं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए छपरा से चुनावी मैदान में उतारा है। छोटी कुमारी अपने सधे हुए अंदाज़ और जनसंपर्क अभियान के बल पर जनता के बीच ‘विकास और स्थिरता’ का संदेश लेकर पहुंच रही हैं। उनका कहना है – “मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, अब बिहार और छपरा को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है।”
अब जबकि प्रचार अपने अंतिम चरण में है, पूरा छपरा यह देखने को बेताब है कि जनता का जनादेश किसके पक्ष में जाएगा। एक ओर स्टारडम का जलवा है, दूसरी ओर समाजसेवा की साख, और तीसरी ओर एनडीए का मजबूत संगठन। तीनों प्रत्याशी अपने-अपने मुद्दों और जनसंपर्क के बल पर मैदान में पूरी ताकत से डटे हैं। 6 नवंबर को होने वाले मतदान में तय होगा कि छपरा की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है। खेसारी लाल यादव की नई शुरुआत को, राखी गुप्ता की सेवा भावना को, या छोटी कुमारी के संगठनात्मक दमखम को।
