प्रेक्षा गृह में मतदाता संवाद का हुआ आयोजन
एक एक कर्मी दस निर्वाचको को मतदान केंद्र पर पहुंचाने का रखें लक्ष्य
छपरा: लोकतंत्र का पर्व मनाना है मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचना है के संकल्प से मंगलवार को शहर का प्रेक्षा गृह गूंज उठा मंगलवार को शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी, डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
दिव्यांग्जन और उम्रदराज मतदाताओं के लिए निशुल्क वाहन की व्यवस्था: एडीडीई
इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी, स्काउट एवं गाइड कैडेट एवं स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी हो सके इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है। शहर से लेकर गांव तक विगत 2 माह से लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना हमारा दायित्व है इस बार के विधानसभा चुनाव में शत मतदान का लक्ष्य निश्चित है। जिसको पूर्ण करने में सबका सहयोग अपेक्षित है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सामाजिक सहयोग प्रदान करते हुए एक-एक निर्वाचक को मतदान केंद्र तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य बनता है और आप सभी इस कार्य के प्रहरी हैं। आपके क्षणिक प्रयास से हमारा लक्ष्य पूर्ण होगा। उन्होने आह्वान किया कि एक कर्मी विशेष आवश्कता वाले कम से कम दस मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचाने में अपनी जिम्मेवारी निभाए।
सुश्री कुमारी ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों के लिए निशुल्क वाहन उपलब्ध कराए गए हैं जिनके द्वारा दिव्यांगजन, उम्र दराज एवं विशेष आवश्यकता वाले निर्वाचकों को मतदान केंद्र तक पहुंचाया जाएगा और पुनः उन्हें वापस भी पहुंचाया जाएगा।
पहले मतदान फिर जलपान का किया आह्वान: डीपीओ
वही डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा ने कहा कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान का नारा देते हुए कहा कि समाज के निर्माण में एक एक वोट का महत्व है। सभी मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करें एक कर्मचारी के रूप में हमारी जावादेही बनती है। मतदान के दिन सबको सहयोग करना है जिससे कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें l।
मतदाताओं को दिलाई गई मतदाता शपथ
वहीं कला एवं संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र का पर्व मनाना है। मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित स्काउट एंड गाइड कैडेट्स से विशेष आग्रह किया कि मतदाता सहयोगी मित्र के रूप में वह कार्य करेगें। अपने परिवार के साथ साथ आस पड़ोस के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वही उन्होने यह आह्वान किया कि प्रत्येक युवा विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं को केन्द्र पर पहुंचाने में मदद करें। इस अवसर पर उपस्थित कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
एक मत से होती है जीत और हार, इसलिए हरएक मत का है महत्व: हरेंद्र सिंह
मतदाता संवाद को संबोधित करते हुए स्काउट एंड गाइड के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने एक-एक मत के अंतर को स्पष्ट करते हुए बताया की एक मत से ही जीत और एकमत से ही हार होती है। इसलिए हर एक मतदाता को मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मतदाता संवाद में उपस्थित जीविका दीदी ने भी अपने-अपने विचार को रखते हुए बताया कि वह अपने क्षेत्र के कम से कम 10 निर्वाचकों को मतदान केंद्र पर ले जाने का कार्य करेंगे। वही स्काउट एंड गाइड क्रेडिट के जिला समन्वयक ने कहा कि मतदान के दिन सभी कैडेट्स अपने नजदीकी बूथ पर सहयोग के लिए श्रमदान करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ले जाना एवं विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र और घर तक पहुंचाने का कार्य भी उनके द्वारा किया जाएगा। वहीं मतदाता संवाद में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने भी अपने-अपने विचार को रखते हुए मतदान के दिन सहयोग का संकल्प लिया। मंच संचालन संजय भारद्वाज ने किया।
मतदाता संवाद के मौके पर मुख्य मंच से कुमारी अनीशा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति देकर मतदाताओं से मतदान की अपील की गई l वही सोनम डांस ग्रुप द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति देते हुए 6 नवंबर को मतदान करने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षक मौजुद थे।
