लहलादपुर: लालू यादव ने सामाजिक न्याय किया था और मैं आर्थिक न्याय करूंगा. बिहार के विकास के लिए मैंने जो योजनाएं बनाई थी, उसे नीतीश कुमार कॉपी कर रहे हैं, लेकिन कॉपी भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं. उक्त बातें राजद एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीढोंढ़नाथ उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही. उन्होंने ने कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है, हमारी सरकार बनी तो ताड़ी से बैन हटाएंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर कानून बनाकर जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं होगी, उसे सरकारी नौकरी दिलाने का काम करेंगे. पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और वोट बिहार से लेंगे, बिहार को बिहारी ही चलाएगा, बाहरी नहीं. हमारी सरकार बनती है तो युवाओं को नौकरी देने के साथ माई-बहिन योजना और महिला सम्मान योजना को प्राथमिकता से लागू करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मैंने जो प्लान बनाया है, उसे नीतीश सरकार कॉपी कर रही है. उन्होंने अपने सात मिनट के भाषण में अपने काम को भी गिनाया तथा 6 तारीख को तीन नंबर पर लालटेन छाप का बटन दबाकर एकमा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार श्रीकांत यादव को भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया तथा श्रीकांत यादव को जीत का माला पहनाया. सभा की अध्यक्षता सारण जिला राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामाशीष यादव ने किया, जबकि राजा रणजीत सिंह, प्रखंड प्रमुख मनोज साह, उप प्रमुख मोतीलाल मांझी, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, मोo शेरमहम्मद खां, राजकुमारी शर्मा के अलावे दर्जनों लोगों ने सभा को सम्बोधित किया.
