एकमा (सारण):राहुल नगर में बंद घर का ताला तोड़कर लगभग आभूषण व नकदी सहित दो लाख के सामान की चोरी, परिजनों ने एकमा थाने में दी शिकायत

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


एकमा (सारण): एकमा थाना क्षेत्र में नगर पंचायत एकमा बाजार के वार्ड संख्या 4 स्थित जयशंकर सिनेमा हॉल के समीप राहुल नगर मोहल्ले में रिटायर्ड प्रोफ़ेसर स्व. राजगृह सिंह के बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को सोमवार की रात्रि में अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने देर रात घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किए और कीमती गहनों व नकदी सहित करीब दो लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

गृह स्वामी रिटायर्ड प्रोफेसर स्व. राजगृह सिंह के छोटे भाई कवि राजनाथ सिंह राकेश व समधी मुबारकपुर गांव निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि घर बंद होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ा, फिर अंदर का गेट तोड़कर घर में घुस गए। घर के अंदर पेटी, अटैची, अलमारी व बेड आदि को तोड़ कर उसको खंगालते हुए चोरों ने गहनों व नकदी की चोरी कर ले गए।

- Sponsored Ads-

सुबह टूटा ताला देख पड़ोसी ने दी सूचना:

घटना का खुलासा मंगलवार की सुबह उस समय हुआ जब पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड विश्वविद्यालय कर्मी भूपेन्द्र प्रसाद सिंह टहलने के लिए बाहर निकले। उन्होंने ताला टूटा देखा, तो तुरंत परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी। बताया गया है कि रिटायर्ड प्रोफेसर स्व सिंह की पत्नी अपनी बेटी के यहां अपनी अस्वस्थता के चलते गुजरात में थी। इसी का लाभ उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सूचना मिलते ही परिजन, स्व. राजगृही सिंह के समधी दीलीप सिंह (निवासी—मुबारकपुर, मांझी) मौके पर पहुंचे और घर के अंदर का दृश्य देखा। घर में सारा सामान बिखरा हुआ था।

ये सामान हुए चोरी:

परिजनों ने जांच के बाद एकमा थाना पुलिस को बताया कि घर से सोने की चूड़ी (एक जोड़ी), एक झुमका, मंगलसूत्र, दो पायल, 15 चांदी के सिक्के, 5,000 रुपए नकद व कुछ नये वस्त्र भी चोरी कर ले गए हैं।
घटना की लिखित शिकायत दिलीप सिंह ने एकमा थाने में दी है।

पुलिस कार्रवाई में जुटी:

आवेदन मिलने के बाद थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में चोरी की घटना को लेकर भय व आक्रोश का माहौल है। वहीं राहुल नगर मोहल्ले वासियों का कहना है कि पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment