खगडिया : बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम एवं जिला टीम क़े चयन हेतु ओपन ट्रायल आगामी 9 नवंबर 2025 रविवार को खगड़िया के जे.एन.के.टी. के खेल मैदान, एम. जी. रोड में होगा। जो सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चलेगा।
पुरे बिहार से जो भी दिव्यांग खिलाड़ी भाग लेना चाहते है वो इस ओपन ट्रायल 9 नवंबर को भाग ले सकते है।यह चयन खगड़िया जिला क्रिकेट संघ सचिव देवराज कुमार एवं बिहार राज्य के अंपायर दीपक कुमार, मनोहर कुमार, सदानंद प्रसाद (पूर्व सचिव खगड़िया जिला क्रिकेट संघ), विनोद कुमार (उपाध्यक्ष), देवराज कुमार (सचिव), संतोष कुमार(सयुंक्त सचिव), बिट्टू कुमार (कोषाध्यक्ष), विश्वजीत गोपाला (कोच) के देख रेख में रखा गया है। सेलेक्शन से चयनित खिलाड़ी आनेवाली जिलास्तरीय, जोनल एवं नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी।
बिहार के सभी दिव्यांग क्रिकेट खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखा अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं इस चयन से खिलाड़ियों को अपने साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट (UDID CARD ) आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो, वाइट ड्रेस अपना किट साथ लाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के मध्य बिहार कोर्डिनेटर सह अंपायर दीपक कुमार के मोबाइल (9905207575 ) को फ़ोन कर सकते है। यह जानकारी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रंजीत कुमार ने दी है।
