सीवान:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के तहत सीवान जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।05 बजे अपराह्न तक जिले में औसतन 57.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
*जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है —*
*105-सिवान- 57.38 %*
*106–जीरादेई- 56.50 %*
*107-दरौली(सु)-54.59 %* –
*108-रघुनाथपुर- 51.18 %*
*109-दरौंदा- 57.42 %*
*110-बड़हरिया-61.53 %*
*111-गोरियाकोठी-60.00 %*
*112-महाराजगंज- 60.14 %*
*सिवान जिले का मतदान का औसत प्रतिशत* – *57.41
* जिले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिवान -सह- नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग ने दी है।
