खगड़िया : डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के तत्वाधान में रविवार 9 नवंबर को खगड़िया के JNKT स्टेडियम में बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम के चयन हेतु ओपन ट्रायल रखा गया था। जिसमे विभिन्न ज़िलों से 45 खिलाडियों ने भाग लिया। जिसमे 36 खिलाड़ियों का चयन कर आगामी बिहार दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप जो की 15-16 नवंबर को बाढ़, पटना में भाग लेने हेतु बुलाया गया हैं।

बिहार दिव्यांग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी दिसंबर में जोनल और नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने जाएगी.। इस ओपन ट्रायल में खगड़िया जिला क्रिकेट सचिव देवराज कुमार, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अंपायर दीपक सेंगर, अकादमी कोच विश्वजीत गोपाला की देख रेख में संपन्न हुआ है।
जिसमे डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के जॉइंट सेक्रेटरी आसित कुमार सिंह की भी उपस्थिति रही । चयन सफलतापूर्वक समपन्न करने के लिए जॉइंट सेक्रेटरी आसित कुमार सिंह ने खगड़िया इकाई सहित सभी का आभार व्यक्त किया।यह जानकारी डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सचिव रंजीत कुमार ने दी है।
