सिवान:लोकतांत्रिक प्रक्रिया के इस महापर्व को सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, सिवान श्री मनोज कुमार तिवारी देर रात तक डी ए वी कॉलेज, सिवान एवं डी ए वी हाई स्कूल, सिवान स्थित मतगणना केंद्र पर की गई सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा प्रहरियों को चौकस एवं चौक चाबंद रहने का निर्देश दिया है।
जिला पदाधिकारी महोदय ने मतगणना केंद्र परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ लॉजिस्टिक व्यवस्था, स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने उपस्थित संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्रीय एवं स्थानीय पुलिस बल को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ जैसे—पर्याप्त प्रकाश, पेयजल, अभेद्य सुरक्षा घेरा, संचार सुविधा, सीसीटीवी कैमरा पूरी तरह एक्टिव, बिजली की निर्बाध आपूर्ति के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी तरह सुदृढ़ हो।
उन्होंने मतगणना हॉल में बनाए गए मतगणना हेतु टेबल व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर के बैठने की योजना, प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थान तथा ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने कहा कि “जिला प्रशासन का पूरा तंत्र मतगणना दिवस पर पारदर्शिता और शुचिता के साथ कार्य करेगा। “इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित रहें।
