समस्तीपुर:कोर्ट ने गोली मार हत्या करने के मामले मे अखिलेश उर्फ धोनी को दिया दोषी करार

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

विद्यापतिनगर थानांतर्गत गढ़सिसई प्यारे चौक के समीप 25 जून 2018 को रुपेश कुमार उर्फ राजा को गोली मार हत्या करने का आरोप* 5 दिसम्बर 2025 को सजा के बिंदु पर होगी सुनवाई

पुष्पांजली सिंह संतोष/दलसिंहसराय (समस्तीपुर) : जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय के न्यायालय ने बुद्धवार को गोली मार हत्या करने के आरोप मे विद्यापतिनगर थाना अन्तर्गत गढ़सिसई गांव के अखिलेश कुमार उर्फ धोनी को सुनवाई के दौरान धारा-302 भादवी तथा 27 आर्म्स एक्ट मे दोषी करार दिया।

- Sponsored Ads-

घटना के संबंध मे एपीपी अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि कांड के सुचिका शिवानी कुमारी ने पुलिस को बयान दिया की इनके पति रुपेश कुमार उर्फ राजा को दिनांक 25 जून 2018 की शाम 6:30 बजे गांव के हीं मनखुश सिंह एंव राहुल सिंह ने मिथलेश राय के यहां शादी मे घर से बुलाकर ले गया और मिथलेश के दरबाजा गढ़सिसई प्यारेपुर चौक के समीप धोनी ने गोली मार दी।

इनके पति रुपेश कुमार उर्फ राजा को गंभीरवस्था मे इलाज हेतु बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने राजा कों मृत घोषित कर दिया।

आगे सुचिका ने पुलिस कों बयान दी की इनके पति राजा कों गांव के हीं लोगों से पैसे का लेनदेन कों लेकर विवाद के कारण भरका कर हत्या कराई गई।

वहीं अन्य एक अभियुक्त विजय कुमार सिंह कों समुचित साक्ष्य के आभाव मे रिहा किया गया।दोषी करार अभियुक्त कों न्यायिक अभिरक्षा मे लेकर जेल भेज दिया गया. सजा के बिन्दु पर आगामी 5 दिसम्बर 2025 को सुनवाई की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article