रंजन श्रीवास्तव, तरैया (सारण)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम शुक्रवार की संध्या अंतिम समय तक सभी विधानसभा से आ गए। इसी क्रम में सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार रहे जनक सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। जबकि वे चौथी बार विधायक बने हैं। जनक सिंह पहली बार 2005 में चुनाव जीते थे, लेकिन विधानसभा भंग होने के कारण पुनः नम्बर 2005 में चुनाव कराया गया, जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद वे 2010 में पुनः चुनाव जीत गए और तरैया का विधायक बने। लेकिन 2015 के चुनाव में उनको करारी हार मिली। जबकि 2020 में फिर वे चुनाव जीत गए और तरैया का विधायक बने। लेकिन 2025 में भी जनता ने फिर अपना बहुमत देकर पुनः एक बार फिर तरैया का नेतृत्व करने का उनको मौका दिया है।
वहीं अपनी जीत को लेकर जनक सिंह ने कहा कि विकास के पथ पर लगातार तरैया से दूसरी बार जीत यह तरैया की आम आवाम की जीत हैं। तरैया में लगातार 5 वर्षों तक किए गए विकास कार्यों को जनता ने देखा और अपना भरपूर आशीर्वाद देकर पुनः मुझे तरैया का नेतृत्व करने मौका दिया हैं। जनता ने मुझे जिस विश्वास और आशा से जीत का मौका दिया है, मैं उनके विश्वासों पर हर संभव खड़ा उतारूंगा। आगे उन्होंने बिहार में एनडीए की प्रचंड बहुमत मिलने पर कहा कि इस बार बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है। यही कारण है कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। बिहार की जनता ने बिहार को विकास के पथ पर ले जाने के लिए एनडीए को पूर्ण बहुमत से जिताया है।
◆ तरैया में हार-जीत का आखिर क्या रहा फैक्टर-
शुक्रवार को शुरू हुई मतगणना को लेकर सुबह से ही रुझान आने लगे। प्रथम राउंड में तो बीजेपी उम्मीदवार जनक सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे महागठबंधन प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह से पीछे चल रहे थे। लेकिन दूसरे राउंड के बाद लगातार जनक सिंह 14वे, 15वे में राउंड तक आगे चलने लगे। लेकिन पुनः 16वे, 17वें राउंड में वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शैलेंद्र प्रताप सिंह से पीछे चलने लगे। जबकि महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों के रूझानों को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी और गम का माहौल बदलते रहा। तो वही संध्या 4:00 बजे के करीब में 20वे राउंड में एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह ने पुनः बढ़त बना लिए और अंतिम 26वे राउंड में जाकर जनक सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र प्रताप सिंह को 1539 मतों से मात देते हुए आगे निकल गए और तरैया विधानसभा क्षेत्र पर अपनी जीत का परचम लहराने लगे।
परिणाम को लेकर चुनावी गणितज्ञों का कहना है कि तरैया का यह परिणाम कोई हैरान करने वाली नहीं है। महागठबंधन के प्रत्याशी रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह मात्र 1539 मतों से चुनाव हार गए। जबकि बीजेपी प्रत्याशी जनक सिंह चुनाव जीत गए। तरैया में कुल 64% मतदान हुए थे, इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह और एनडीए प्रत्याशी जनक सिंह अपने-अपने वोटरों को अपने पक्ष में करने में काफी सफल भी हुए। महागठबंधन ने जहां एमवाई समीकरण को अपने पक्ष में करने के लिए तेजस्वी की जनसभाएं तथा भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का रोड-शो कराया।
जबकि राजपूत वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। वहीं बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह, चिराग पासवान एवं रवि किशन समेत तताम बड़े-बड़े नेताओं ने जनसभाएं की। लेकिन अगर पूरे बिहार के परिणाम को लेकर देखा जाए तो बिहार में नीतीश मोदी की जोड़ी और नीतीश की खास पकड़ वाली महिला वोटर इस बार एनडीए को अपनी पूर्ण समर्थन दिया है और पूर्ण बहुमत से चुनाव भी जिताया है।
