छपरा:मढ़ौरा से राजद की जीत का श्रेय जाता है एनडीए के प्रत्याशी अंकित को

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


छपरा सदर। मढ़ौरा से एक बार पुनः राजद के जितेंद्र राय ने अपना परचम लहराया तथा वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जन सूरज के प्रत्याशी नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह को हराने में सफल हो गए। इस तरह जितेंद्र राय ने चौथी बार मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र पर अपना कब्जा बरकरार रखा। बताते चले कि मढ़ौरा विधानसभा सीट जितेंद्र राय को विरासत में मिली है। दो बार इनके पिता स्वर्गीय यदुवंशी राय मढ़ौरा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखें ।

उसके बाद जितेंद्र राय ने 2010, 2015, 2020 और इस बार 2025 में भी अपनी विरासत को बचाने में कामयाब हो गए तथा वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जान सुराज के प्रत्याशी अभय कुमार सिंह उर्फ नवीन कुमार सिंह को हरा करके विजय हासिल किया।

- Sponsored Ads-


यहां बताते चले कि मढ़ौरा विधानसभा सीट पर नामांकन से नामांकन रद्द और चुनाव परिणाम आने तक मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के बाजार एवं चौक चौराहे पर हवा उड़ाते नजर आई, लोगों ने यहां तक कहा कि एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने में एनडीए का ही हाथ है। उसके बाद लोगों ने यह भी कहा कि जो अंकित कुमार राजद प्रत्याशी का डमी कैंडिडेट थे उनको एनडीए का समर्थन देकर के एक तरह से राजद की जीत को सुनिश्चित किया गया है। चौक चौराहे और चाय पान की दुकानों पर जितेंद्र कुमार राय की जीत के बाद लोगों ने फिर यही बात दोहराया कि धन्य हो एनडीए जिसने फिर से एक बार राजद के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार को विजई बनाया।


वही अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए जनसुराज के प्रत्याशी नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह ने कहा कि एनडीए में रहते हुए जो अप्रत्यक्ष रूप से राजद को सपोर्ट किए हैं उनकी जीत हो गई है। अभय सिंह ने कहा कि यह तो एक तरह से एनडीए की ही जीत हुई है क्योंकि एनडीए के कुछ ऐसे लोग हैं जो रहते तो एनडीए में है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से राजद की मदद किए हैं

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment