सारण के बनियापुर एवं मांझी में प्रभु के साथ जनता

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

बनियापुर से भाई केदारनाथ सिंह तो मांझी से पुत्र रणधीर तो सोनपुर से समधी विनय सिंह जीते।
हर्षवर्धन कुमार सिंह/मशरक
विधानसभा चुनाव में मशरक दोहरी जीत के जश्न में डूबा । पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के लगातार किए जा रहे अपील को जनता ने मुहर लगाई। बनियापुर से पांचवीं बार केदारनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के रूप में बड़े अंतर से जीत दर्ज कर विधान सभा पहुंचे वही मांझी विधानसभा से प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने जेडीयू प्रत्याशी के रूप में बड़ी जीत दर्ज कर विधान सभा का सफर दूसरी बार तय किया। प्रभुनाथ के समर्थकों ने चुनावी बिसात पर एक बार फिर से यह साबित किया कि पार्टी कोई भी हो जनता आपके विकास एवं स्नेह के साथ है।

इस चुनाव में केदार सिंह एवं रणधीर सिंह के साथ एनडीए के सभी नेता एकजुट होकर इस विजय अभियान में पूरी तरह जुटे रहे। चुनाव में प्रभुनाथ सिंह अपने समर्थकों एवं आमलोगों से लगातार संवाद के द्वारा लगे रहे। इधर केदारनाथ सिंह के साथ उनके अधिवक्ता पुत्र ऋतुराज सिंह लगातार चुनावी कैंपेन में दिन रात क्षेत्र में लगे रहे ।

- Sponsored Ads-

केदारनाथ एवं रणधीर के साथ चुनावी समर में सभी वर्ग के लोग जुट कर विजय की पटकथा लिखी। जीत की खबर मिलते ही समर्थक मशरक बड़हिया टोला आवास पर पहुंच अबीर गुलाल लगा , पटाखे छोड़ खुशी का इजहार किया। मशरक महाराणा प्रताप चौक पर राकेश तिवारी के नेतृत्व में मिठाई बाटी जा गई।

मौके पर सोनु बाबा, मोनू बाबा, वीरेन्द्र राय, डॉक्टर आजाद सहित अन्य रहे। मशरक महाबीर चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने मोदी-नीतीश जिंदाबाद, केदारनाथ सिंह जिंदाबाद रणधीर सिंह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जश्न मनाया। मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन तिवारी, जिला जदयू के महासचिव गौतम सिंह, भाजपा नेता बीरबल प्रसाद, मंडल भाजपा अध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, विनय सिंह, विजय सिंह, गौतम ओझा, बृजेश सिंह, रविरंजन सिंह मंटू , मोनू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment