पटना :15-16 नवंबर को एनटीपीसी बाढ़ क्रिकेट ग्राउंड में डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के द्वारा आयोजित बिहार दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप प्रदेश के कई ज़िलों से चयनित खिलाड़ियों से मिलाकर तीन टीम बिहार मास्टर, बिहार सीनियर और बिहार यंगस्टर बनायीं गई, कल उद्घाटन मैच बिहार सीनियर और बिहार बिहार यंगस्टर के बीच खेला गया जिसमे बिट्टू कुमार ने बिहार सीनियर के लिये शानदार आलराउंडर खेल दिखाया 40 रन और 3 विकेट लेकर अपनी टीम बिहार सीनियर को 23 रन से मैच जिताया।


वहीँ दिन के दूसरे मैच में बिहार मास्टर ने मोहन कुमार के शानदार गेंद बाज़ी 3 ओवर 6 रन 6 विकेट लेकर बिहार यंगस्टर को सस्ते में समेटकर 6 विकेट से जीत दर्ज़ की। फाइनल मैच बिहार सीनियर और बिहार मास्टर के बिच रविवार को खेला गया जिसे पंकज कुमार के हर्फ़नमौला प्रदर्शन से बिहार सीनियर ने बिहार मास्टर को 5 विकेट से हरा कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया। बिट्टू कुमार, मोहन कुमार, पंकज कुमार लीग मैच के मेन ऑफ़ मैच बिट्टू कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ि घोषित किया गया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक(परियोजना ) जी श्रीनिवास राव सहित एनटीपीसी बाढ़ के पदाधिकारीगण एवं डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, गोपालगंज जिलाध्यक्ष आनंद कुमार और उत्तर बिहार जोन सचिव कुमार कार्तिकेय आनंद मौजूद थे।बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक(परियोजना ) जी श्रीनिवास राव को अंगवस्त्र से सम्मानित किया | इस बेहतरीन आयोजन के अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने के एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक(परियोजना ) जी श्रीनिवास राव प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि इस सराहनीय योगदान के लिए दिव्यांग क्रिकेट के सभी खिलाड़ी उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता है। उनका योगदान हमारे अनमोल है।

इस बेहतरीन आयोजन के लिये एसोसिएशन के सचिव रंजीत कुमार ने टीम के हेड कोच अभय कुमार, कप्तान आसीत कुमार सिंह के कड़ी मेहनत की सराहना और एनटीपीसी बाढ़ के अधिकारी को इस चैंपियनशिप के आयोजन में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया और आगे भी दिव्यांग खिलाडियों के खेल को आगे बढ़ाने में सहयोग का अनुरोध किया।

डिफ्रेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया (DCCI )महासचिव रवि चौहान ने भी अपने संवाद के माध्यम से एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक(परियोजना ) जी श्रीनिवास राव प्रति एवं पदाधिकारिओं को दिव्यांग क्रिकेट खिलाडियों के उत्साहवर्धन और उनके खेल के विकाश हेतु किये गया सहयोग की काफी प्रसंशा की और एसोसिएशन को उनकी कड़ी मेहनत की काफी सराहना किया।
