अजमेर:आरएएस भर्ती-2024 के लिए साक्षात्कार का पहला चरण 1 दिसंबर से, अभ्यर्थियों को जारी किए जरूरी निर्देश

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की
वेबसाइट पर अपलोड

निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य

- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा ) अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2024 के प्रथम चरण के साक्षात्कार की तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार 1 से 12 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित समय और तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके अलावा सभी मूल दस्तावेज और उनकी स्व-सत्यापित फोटोकॉपी भी प्रस्तुत करनी होगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही उम्मीदवारों को साक्षात्कार कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

आयोग ने विशेष रूप से निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी अपने साथ एक पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगीन फोटो अवश्य रखें। साथ ही आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य मान्य फोटो पहचान पत्र में से किसी एक का मूल दस्तावेज भी साथ लाना जरूरी होगा। इन दस्तावेजों के अभाव में किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इंटरव्यू कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी अपने लॉगिन विवरण के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और समय से अपने साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर लें।

आरएएस भर्ती प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, ऐसे में साक्षात्कार चरण को सफलता की अंतिम कुंजी माना जा रहा है। अभ्यर्थियों में आगामी साक्षात्कार को लेकर उत्साह के साथ तैयारी भी तेज हो गई है। आयोग का कहना है कि साक्षात्कार की प्रक्रिया पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए यह चरण निर्णायक साबित होगा, इसलिए उनसे अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित समय से पहले साक्षात्कार स्थल पर पहुंचें और सभी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।

तीन अन्य भर्तियों का साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी

इसके साथ ही 1 से 12 दिसंबर तक सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023 अंतर्गत भूगोल विषय के पदों हेतु साक्षात्कार का चतुर्थ चरण 1 से 12 दिसंबर एवं सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018 के पदों हेतु अंतिम चरण के साक्षात्कार 1 से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2021 के अंतर्गत मेडिकल ऑन्कोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के पदों हेतु साक्षात्कार का आयोजन 12 दिसंबर को किया जाएगा।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment