पुष्कर/अजमेर :पर्वतीय समाज का आश्रम व धर्मशाला का लोकार्पण ,समारोहधर्मशाला के द्वितीय तल का होगा लोकार्पण

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/अजमेर : पर्वतीय समाज ट्रस्ट द्वारा पुष्कर में उत्तराखंड आश्रम धर्मशाला के द्वितीय तल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा ।


आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉं एस एस तड़ागी ने बताया कि आश्रम धर्मशाला के द्वितीय तल का लोकार्पण समारोह रविवार को होगा ।समारोह में मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे । जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत एवं सरकार में राजस्थान राज्य धरोहरण संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत होगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधांशु पंत ओएसडी केबिनेट सचिवालय भारत सरकार होगे।

- Sponsored Ads-


डाक्टर तड़ागी ने बताया कि उत्तराखंड आश्रम आश्रम के द्वितीय तल के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री धामी ने संस्था को दो करोड़ स्वीकृत किए । जिसका निर्माण स्थानीय नगर परिषद द्वारा करवाया गया । साथ ही किशनगढ़ की एक संस्था रतनलाल कंवरलाल पाटनी फ़ाउंडेशन द्वारा दस लाख का सहयोग कर लिफ़्ट लगावाई गई। जिसका भी उद्घाटन होगा ।


तड़ागी ने बताया कि उत्तराखंड आश्रम पर आधारित एक स्मारिका विमोचन मंच पर कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी भारत भर के आजीवन सदस्य , सहयोगियों एवं गणमान्य सदस्यों का सम्मान कराया जाएगा । कार्यक्रम में डॉ तड़ागी के अलावा नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, हरिश्चंद्र पांडेय, प्रतापसिंह रावत, सचिव लक्ष्मण सिंह बिष्ट मौजूद थे ।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment