अजमेर :युवक को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर करवाई शादी, जेवर-पैसे चुरवाने और प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर : अजमेर के गुर्जर धरती नगर निवासी एक बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाकर जबरन शादी करवाने, घर से जेवर-पैसे चुरवाने और प्रॉपर्टी हड़पने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दिल्ली ले जाने से पहले घर से करवाई चोरी

- Sponsored Ads-

पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसके बेटे के दोस्त ने परीक्षा दिलाने का बहाना बनाकर उसे दिल्ली भेजने की योजना बनाई। आरोप है कि दिल्ली रवाना होने से पहले आरोपी दोस्त ने बहकावे में आकर उससे घर के लाखों रुपये के जेवर और नकदी भी चोरी करवाई। महिला का कहना है कि उसका बेटा बिना समझे दोस्त के दबाव में यह सब कर बैठा।

दिल्ली पहुंचते ही युवक पर दबाव, आर्य समाज में करवाई शादी

शिकायत के मुताबिक, दिल्ली पहुंचने के बाद युवक के दोस्त और उसके साथियों ने उस पर दबाव बनाकर एक लड़की से आर्य समाज में शादी करवा दी। आरोप है कि शादी को वैध दिखाने के लिए दस्तावेजों में बेटे की जन्मतिथि में भी बदली गई। महिला का कहना है कि पूरी कार्रवाई सुनियोजित थी और उसके बेटे की सहमति वास्तविक नहीं थी।

अब प्रॉपर्टी हड़पने का दबाव, विरोध पर धमकियां

पीड़िता ने बताया कि आरोपी अब युवक को अजमेर लौटाने के बदले प्रॉपर्टी और पैसों को अपने नाम करवाने का दबाव डाल रहे हैं। विरोध करने पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिवार मानसिक रूप से बेहद परेशान है। मजबूर होकर महिला ने कोर्ट की शरण ली, जहां से निर्देश मिलने पर केस दर्ज हुआ।

पुलिस ने शुरू की जांच; कई गंभीर धाराएं लागू होने की संभावना
पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी भूमिका की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मामला अपहरण, धोखाधड़ी, जबरन शादी और संपत्ति हड़पने के प्रयास से जुड़ा माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाएगी।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment