पटना : स्पेशल ओलम्पिक्स भारत के तत्वाधान में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में 17–21 नवंबर 2025 तक स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में बिहार की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया, कोलकाता और साई सेक्टर–3, कोलकाता के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
बिहार की सीनियर फुटबॉल टीम ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की एकजुटता, फिटनेस और रणनीतिक खेल चर्चा का विषय रहा।
टीम के प्रमुख खिलाड़ी: धीरज कुमार (कप्तान), संतु कुमार, शेखर कुमार, सौम्या चन्द्र, मयंक कुमार,भास्कर तेजस्वी, तेजस किशोर,
कोचिंग स्टाफ: अजीत कुमार, गौरव कुमार, कुंदन कुमार पांडेय विशेष उल्लेखनीय है कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत बिहार के सचिव श्री संदीप कुमार चिली, साउथ अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड समर गेम्स के लिए फुटबॉल टीम की चयन समिति के सदस्य के रूप में शामिल थे, जो राज्य और प्रदेश के लिए गौरव की बात है!
इन विशेष (बौद्धिक दिव्यांग) खिलाड़ियों ने कठिन अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया तथा समावेशन, आत्मविश्वास और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कोलकाता में मिला यह सम्मान न केवल बिहार के लिए गर्व का क्षण है बल्कि भविष्य के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बनेगा।
बिहार स्पेशल ओलम्पिक्स के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार, सचिव श्री संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर सह प्रशिक्षक श्री संतोष कुमार सिन्हा, आईडी एक्सपर्ट श्री लक्ष्मीकांत कुमार, अमित कुमार, तुलसी कुमार, रेखा सिन्हा, दिव्यांगजन, अभिभावकगण एवं खेल विशेषज्ञों ने इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं भविष्य के आयोजनों हेतु शुभकामनाएं दिये
